8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में जेनेलिया डिसूजा की तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ का प्री इवेंट हुआ। इस इवेंट में फिल्ममेकर एसएस राजामौली और जेनेलिया का आमना-सामना हुआ। दोनों की मीटिंग का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, इवेंट के दौरान, राजामौली जेनेलिया की खूबसूरती देख खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एसएस राजामौली स्टेज से कहते हैं, ‘जेनेलिया, तुमने तो समय को रोक दिया है। क्या… कितने साल बीत गए, फिर भी तुम बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं। वही खूबसूरती, वही शालीनता। मैंने सिनेमैटोग्राफर सेंथिल से भी पूछा कि क्या हमें इसमें नई जेनेलिया देखने को मिलेगी, और उन्होंने भरोसा दिलाया, जरूर मिलेगी। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
राजामौली से मिली तारीफ को सुनकर जेनेलिया काफी खुश नजर आ रही हैं। फिर वो उन्हें इसके लिए शुक्रिया भी कहती हैं। स्टेज से उतरने के बाद राजामौली वहां मौजूद सभी लोगों से मिलते हुए जेनेलिया के पास पहुंचते हैं। वहां भी वो जेनेलिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जेनेलिया ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। एसएस राजामौली के साथ जेनेलिया ने साल 2004 में फिल्म ‘सई’ में काम किया था। ये फिल्म कमर्शियल सक्सेसफुल रही थी और इस चार नंदी अवॉर्ड भी मिले थे।
जेनेलिया ने लंबे समय के गैप के बाद हाल ही में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। एक्ट्रेस फिल्म ‘जूनियर’ से तेलुगु सिनेमा में भी वापसी कर रही हैं। ‘जूनियर’ 18 जुलाई को रिलीज हो गई है। राधाकृष्ण रेड्डी के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में जेनेलिया के साथ किरीटी रेड्डी, श्री लीला और वी. रविचंद्रन भी हैं।