चित्तौड़गढ़| सिनेमा जगत के महान अभिनेता, निर्माता, निर्देशक स्वर्गीय राज कपूर की जन्मशती पर सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र में स्व. राज कपूर की याद में जीना इसी का नाम है कार्यक्रम हुआ। संस्थान के अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि इस का
.
इलाजरत मरीजों ने भी राज कपूर की फिल्मों के गीतों का आनंद लिया। काउंसलर प्रभात शर्मा ने बताया कि संस्थान में इलाजरत मरीजों के लिए समय-समय पर विभिन्न सकारात्मक सांस्कृतिक, साहित्य व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन होता रहता है। काउंसलर प्रभात शर्मा ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए आभार जताया। संस्थान के शोएब पठान, जीतेन्द्र तोमर, कन्हैयालाल, इशहाक भाई, चैनसिंह भाटी, गोविंदलाल, पवन शर्मा आदि स्टॉफ उपस्थित रहा।