Raipur Retired DSP’s son and daughter-in-law beat up elderly people | रायपुर में रिटायर्ड-DSP के बेटे-बहू ने बुजुर्गों को पीटा…VIDEO: घर में घुसकर लाठी-डंडे, लात-घूंसों से पिटाई, पोता लाया चाकू; कोर्ट के आदेश के बाद FIR – Chhattisgarh News

रायपुर में रिटायर्ड DSP के बेटे-बहू ने बुजुर्गों की लात-घूंसों और लाठी से पिटाई कर दी है। ये बुजुर्ग रिश्ते में उनके चाचा-चाची हैं। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। आरोप है कि, रिटायर्ड DSP ने अपने बेटे-बहू के साथ मिलकर अपने छोटे भाई के खिलाफ पारिवारि

.

इस वारदात में DSP का 14 साल का नाबालिग पोता भी शामिल था। जो चाकू लाते हुए दिखाई दे रहा है। इस पूरे कांड का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित दंपती का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पहले तो FIR दर्ज नहीं की। जब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तब कोर्ट से FIR का आदेश दिया गया।

लात-घूसों से बुजुर्ग दंपती की पिटाई।

लात-घूसों से बुजुर्ग दंपती की पिटाई।

पूरा मामला समझिए…

पीड़ित शिव शंकर प्रसाद (62 साल) ने दैनिक भास्कर को बताया कि, वह विद्यानगर कालीबाड़ी चौक के पास का रहने वाला है। उसी घर के पहले फ्लोर पर बड़े भाई सूरज प्रसाद जेठवंत (रिटायर्ड डीएसपी) का परिवार रहता है।

23 सितंबर की शाम को पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद रिटायर्ड DSP के बेटे हरिंद्र प्रसाद जेठवंत और उसकी पत्नी दिव्या जेठवंत ने मेरे और मेरी पत्नी उर्मिला के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे।

लात-घूंसो से पीटा, बाल पकड़कर खींचा

इस दौरान आरोपियों ने दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद शिव शंकर प्रसाद की पत्नी का बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए मारने लगे। वहीं एक आरोपी ने डंडे से शिव शंकर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला को पेट और सीने पर तो व्यक्ति को सिर, कंधे और पीठ पर चोट आई है।

14 साल के नाबालिग ने लाया चाकू

CCTV वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट हो रही थी। उस दौरान लगभग 14 साल का नाबालिग चाकू लेकर आता है। वह चाकू लेकर अपने पिता हरिंद्र को देने की कोशिश करता है।

जिस डंडे से पिटाई की गई रिटायर्ड DSP उसी डंडे को हाथ में पकड़कर देखते हुए।

जिस डंडे से पिटाई की गई रिटायर्ड DSP उसी डंडे को हाथ में पकड़कर देखते हुए।

रिटायर्ड DSP ने डंडा पकड़कर कहा- ये हमारा सब्जेक्ट

शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी से हुई मारपीट के अगले दिन उनके बड़े भाई सूरज प्रसाद जेठवंत (रिटायर्ड डीएसपी) घर पहुंचे थे। घर आते ही उन्होंने अपने बेटे को कहा कि, अगर शिव शंकर प्रसाद आता है तो उसे मारो।

यह सारी चीजें CCTV में रिकॉर्ड हुई है। सूरज जेठवंत ने घर में आते ही मेज पर रखे डंडे को पकड़कर पूछा कि, क्या इसी डंडे से मारा था तो बेटा कहता है हां। फिर रिटायर्ड DSP डंडा पकड़कर कहता है कि ये तो हमारा सब्जेक्ट है।

कोर्ट के आदेश के बाद हुई FIR

पीड़ित शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका बड़ा भाई सूरज प्रसाद जेठवंत और उनका परिवार उनके जान पीछे पड़ा है। 23 सितंबर को हुई मारपीट के बाद वे शिकायत करने थाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं लिखी गई। बाद में SP से शिकायत की गई साथ ही न्यायालय में भी गुहार लगाई गई। तब जाकर FIR दर्ज की गई है।

पीड़ित शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला।

पीड़ित शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला।

मुझे जान का खतरा है- शिव शंकर

शिव शंकर प्रसाद का आरोप है कि उनके बड़े भाई पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं। इसके कारण उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं शिव शंकर का कहना है कि उनके बड़े भाई और उनके परिवार से उन्हें जान का खतरा है।

———————————–

रायपुर की ये खबर भी पढ़ें…

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भाई को पीटा: रायपुर में दोस्तों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुसा, बेहोश होते तक की पिटाई

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भाई को पीटा।

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भाई को पीटा।

रायपुर में पत्नी के साथ अवैध-संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट दिया। इस दौरान उसने अपने दोस्तों को भी बुला लिया। सभी ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *