Raipur mayor said the government is running on God’s mercy | ढेबर बोले-ठाय ठाय, डिशुम-डिशुम चल रहा: कहा- समझ नहीं आ रहा ये सरकार कैसे चल रही है? MIC ने भाजपा विधायक का प्रस्ताव रिजेक्ट किया – Raipur News

रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में 11 एजेंडों के अलावा एक्स्ट्रा एजेंडों पर चर्चा हुई। वहीं भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के भेजे गए प्रस्ताव को मेयर इन काउंसिल ने रिजेक्ट कर दिया।

.

दरअसल, विधायक मिश्रा ने भाठागांव का नाम परिवर्तन कर अरिहंतपुरम करने का प्रस्ताव भेजा था। मेयर ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के विधायक अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरे विधायक के क्षेत्र का नामकरण करने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। जिस तरह फिल्मों की शुरुआत में ठाय-ठाय, डिशुम-डिशुम होता है, आगे वैसी चीजें आएंगी। यह सरकार कैसे चल रही है समझ ही नहीं आ रहा है।

रायपुर उत्तर विधायक ने भेजा था प्रस्ताव

मेयर इन काउंसिल की बैठक में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा की ओर से दिए नामकरण के पत्र को लाया गया था। लेकिन बैठक में पता चला कि यह क्षेत्र रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी के क्षेत्र में आता है। इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया।

मेयर ने कहा कि किसी भी पुराने स्थान का नाम हम ऐसे परिवर्तित नहीं कर सकते। ब्राम्हण पारा, सुंदर नगर का नाम नहीं बदला जा सकता। उसी तरह से भाठागांव का भी नाम नहीं बदला जा सकता है।

मेयर ने कहा कि विधायक मिश्रा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं। मेयर ने आगे कहा ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है ये सरकार कैसे चल रही है। मेयर ने कहा कि विधायकों के बीच अब रुझान आना शुरू हुआ है। पूरी फिल्म बाकी है। क्लाइमैक्स बाकी है। पहले की फिल्म में ठाय-ठाय, डिशुम-डिशुम होता है वैसी चीजें आएगी।’

रायपुर मेयर इन काउंसिल की बैठक ।

रायपुर मेयर इन काउंसिल की बैठक ।

DKS परिसर में बनेगा मकान

MIC में बैठक में अतिरिक्त एजेंडों में यह चर्चा की गई कि DKS कंपाउंड मकान बनाया जाएगा। मेयर ने कहा कि जो लोग लंबे समय से अपने मकान का इंतजार कर रहे हैं। वह आज भी शास्त्री बाजार के किनारे रह रहे हैं। उन लोगों के लिए यह जगह आरक्षित की जाएगी। नगर निगम की ओर से स्थान देखा गया है। और जल्द ही उसका सरकार को भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ये प्रस्ताव हुए पास-

  • फुंडहर के पास बने टेनिस एकेडमी के पास खाली जमीन पर इंडोर स्टेडियम में एक बास्केट बॉल कोर्ट और तीन बैडमिंटन कोर्ट एक बॉक्सिंग कोर्ट, एक कैरमबोर्ड ,टेबल टेनिस कोर्ट और एक किक बॉक्सिंग कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इंडोर स्टेडियम के ग्राउड फ्लोर में 3861.79 वर्गमीटर एरिया पर निर्माण किया जाएगा। फर्स्ट फ्लोर में 1800 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी होगी।
  • नालंदा परिसर में नए लाइब्रेरी भवन का निर्माण किया जाएगा। इस नए लाइब्रेरी भवन में कुल 1000 विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी।
  • सभी जोनों के लिए विद्युत विभाग के लिए काम करने के लिए 103 प्लेसमेंट कर्मचारियों को रखा जाएगा।
  • सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से ट्रीट होने वाले पानी को औद्योगिक उद्योग को बेचने की तैयारी है। रायपुर नगर निगम की ओर 6 रुपए प्रति किलो लीटर की दर से दिए जाने की चर्चा की गई है। साथ ही कंपनियों के साथ MOU करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
MIC की बैठक।

MIC की बैठक।

MIC में बूढ़ातालाब में बन रही चौपाटी का विरोध

रायपुर नगर निगम मेयर ने कहा कि वर्तमान में बूढ़ापारा में जो चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है, उसका MIC विरोध करेगी। नगर निगम की ओर से वहां सौन्दर्यीकरण का काम किया गया है। लेकिन उसे पर्यटन विभाग को सौंपा गया है।

प्लेसमेंट कर्मचारी को MIC का समर्थन

मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी जो तूता धरना स्थल में हड़ताल कर रहे हैं। उन्हें हमारी परिषद का समर्थन है। उनकी मांग जायज है। उन्हें समर्थन देने हम धरना स्थल भी जाएंगे।

मंत्री से इस्तीफे की मांग

मेयर ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली है कि अमलीडीह जमीन मामले में प्राइवेट बिल्डर को 9 एकड़ दी गई। जमीन का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। मेयर ने कहा कि अगर आबंटन निरस्त करना था तो उसकी स्वीकृति ही क्यों दी गई।

अधिकारियों ने कॉलेज की जमीन आबंटन करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। उन पर एक्शन क्यों नहीं किया गया है। इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं पूरी दाल ही काली नजर आती है। मेयर ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से जांच की मांग करता हूं। वहीं इस लापरवाही के लिए राजस्व मंत्री से इस्तीफे की मांग करता हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *