Raipur is included in the largest Lok Sabha constituency of the state | प्रदेश के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में रायपुर शामिल: भाजपा सबसे बड़ी जीत की कोशिश में तो कांग्रेस के सामने सम्मान बचाने की चुनौती – Raipur News

रायपुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रायपुर लोकसभा सीट… भाजपा के 8 तो कांग्रेस के सिर्फ 1 विधायक रायपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभाएं आती हैं। इनमें रायपुर की चारों सीटों के अलावा अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार और भाटापारा शामिल हैं। इनमें से सिर्फ भाटापारा सीट ही कांग्रेस के पास है जबकि शेष सभी आठों सीटों पर भाजपा के विधायक काबिज हैं। रायपुर कांग्रेस के सी कैटेगरी की सीट है क्योंकि यहां पर कांग्रेस जीत का खाता खोलने के लिए तरस रही है। भाजपा के सुनील सोनी ने पिछला चुनाव 3.48 लाख वोटों से जीता था।

दुर्ग के साथ प्रदेश के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में रायपुर शामिल है। इसमें 9 विधानसभाएं आती हैं और करीब 24 लाख वोटर्स हैं। इस चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली नेता बृजमोहन अग्रवाल प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस ने रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को टिकट दिया है। बृजमोहन अभी सातवीं बार रायपुर दक्षिण से विधायक हैं।

पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने प्रदेश में सबसे ज्यादा करीब

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *