Raipur Chhattisgarh Legislative Assembly Silver Jubilee Year Dr. Raman Singh President will be invited for Silver Jubilee of Chhattisgarh Legislative Assembly | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी छत्तीसगढ़: विधायकों के बीच होंगे मैच, डांसरों के साथ सदन में प्रवेश करेंगे MLA, एक साल तक चलेगा रजत जयंती कार्यक्रम – Raipur News

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ आएंगी। वो विधानसभा की रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति का यह दौरा अगले साल विधानसभा के बजट सत्र में होगा। प्रदेश के विधायक एक दूसरे के साथ मैच खेलते दिखाई देंगे। विधानसभा में MLA की एंट्र

.

इस साल के 14 दिसंबर 2024 से लेकर आने वाले 14 दिसंबर साल 2025 तक सिल्वर जुबली ईयर मनाया जाएगा। पहली बार छत्तीसगढ़ की विधानसभा साल 2000 में 14 दिसंबर को ही लगी थी। शनिवार को इन कार्यक्रमों का ऐलान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया। अब आने पूरे साल अलग-अलग तरह की गतिविधियां विधानसभा में की जाती रहेंगी।

24 सालों के इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री और लोगो जारी

शनिवार को विधानसभा के 24 सालों के इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री और लोगो जारी किया गया। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि, 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा अगले दिन 17 दिसंबर को होगी।

20 दिसंबर तक शीत सत्र में चार बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास और अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक नंदाराम सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

4 संशोधन सदन में होंगे पेश

स्पीकर डॉ रमन सिंह ने बताया कि, सरकार से चार संशोधन विधेयक की सूचनाएं मिली हैं। इसमें छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 पेश किए जाएंगे।

इस सत्र के लिए विधायकों से प्रश्नों की कुल 814 सूचनाएं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की कुल 140 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की कुल 12 सूचनाएं, शून्यकाल की 12 और 57 याचिकाओं की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

14 दिसंबर 2025 तक कार्यक्रम

विधानसभा में अब तक हुए कार्यक्रम की फोटो प्रदर्शनी लगेगी। अटल नगर में बन रहे नए विधानसभा भवन के मॉडल की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ होगा। हर हफ्ते 200 स्टूडेंट विधानसभा का दौरा करेंगे। हर सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को सभी जिलों के 10वीं-12वीं और महाविद्यालय-विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को विधानसभा दिखाई जाएगी।

25 दिसंबर 2024 को गठन से विघटन तक और विधानसभा- एक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। अप्रैल 2025- संसदीय रिपोर्टिंग एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने में पत्रकारिता की प्रभावी भूमिका विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी होगी। मई- त्वरित न्याय, समाज की सामयिक आवश्यकता विषय पर रिटायर्ड न्यायाधीश एवं वकीलों का एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम।

जून में संसद में महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वाकांक्षी कदम विषय पर संगोष्ठी। जुलाई- नवा रायपुर में वृक्षारोपण, अगस्त- मानसून सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम। सितंबर- शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारी एवं शिक्षाविदों की एक दिवसीय संगोष्ठी। अक्टूबर- छत्तीसगढ़ का समृद्ध साहित्यिक इतिहास विषय पर संगोष्ठी। नवंबर- छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास की संभावना विषय पर संगोष्ठी। दिसंबर – सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *