मौके पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
जालोर के धरड़ा पावटी रोड पर स्थित राई नाड़ी की पाल को तौड़कर अतिक्रमण किया जा रहा हैं। जिससे रोकने व उसका सीमाकंन कराने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार बाबुसिंह को ज्ञापन सौंपा
.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि शहर के पास ही धरडा पावटी रोड पर स्थित राईनाड़ी जालोर ए में आती है यह नाड़ी ऐतिहासिक काल से यहा स्थित हैं। करीब 40 साल से इसकी पाल पर लेटा ग्राम पंचायत के द्वारा पाल पर नरेशा कार्य कराया जा रहा हैं। लेकिन अभी दो से तीन दिन से कुछ लोगों के द्वारा राई नाड़ी की पाल को तोडकर अपनी भूमि में शामिल कर अतिक्रमण किया जा रहा हैं।

नाड़ी की पाल तोड़कर किया जा रहा अतिक्रमण
जिसको लेकर अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर काम को रूकवाने व इसकी जांच करने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई जांच नहीं की जा रही हैं।
जिससे लोगों एक बार फिर ज्ञापन देकर तहसीलदार को जांच करने के साथ नाड़ी का सीमाकंन करने की मांग की। इस दौरान जबराराम माली, देवाराम, प्रकाश, हितेश, ललीत सांखला, शांतिलाल, लुंबाराम,मीठालाल, व दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
स