Rain water kept dripping from the roof of the trains, passengers tweeted and said- this is the maintenance of Indian Railways | ट्रेनों की छत से टपकता रहा बारिश का पानी, यात्रियों ने ट्वीट कर कहा- यही भारतीय रेलवे का मेंटनेंस है – Ranchi News


रांची | रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का दावा तो करता है, लेकिन व्यवस्था की खामियां ही उसके दावे की पोल खोल देते हैं। ताजा मामला धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) और रांची-पटना जनशताब्दी का है। धनबाद-एलेप्पी ट्रेन के सेकेंड एस

.

रांची-पटना जनशताब्दी में भी यात्री रहे परेशान : वहीं, रांची से दोपहर 2:25 बजे खुलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी (ट्रेन संख्या 12366) का भी बारिश में बुरा हाल है। यात्री राज मि​िथलेश ने रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी को टैग करते हुए ट्रेन के अंदर का वीडियो शेयर किया। यात्री ने ट्वीट में लिखा- ये वीडियो है पटना-रांची जनशताब्दी का। हाल देखिए छत से पानी चू रहा है और सिर्फ दिखावे के लिए वंदे भारत रखा हुआ है। रोज ट्रेन एक्सीडेंट और रेल मंत्री चुपचाप। यह भारतीय रेलवे के बेहतर मेंटनेंस का उदाहरण है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *