बारिश के बाद मेला परिसर में जलजमाव।
खगड़िया जिले के परबत्ता में शारदीय नवरात्र के दौरान बुधवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश ने मेले की रौनक फीकी कर दी। कई स्थानों पर जलजमाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे श्रद्धालु और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं।
.
बारिश का सीधा असर दुर्गा मंदिर परिसर में सजी दुकानों पर पड़ा। खासकर मिठाई और खिलौनों की दुकानों को नुकसान हुआ। मेले का आनंद लेने पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे भी मायूस होकर लौट गए।
हालांकि, तेज बारिश के बावजूद पूजा-पाठ और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। वे भीगते हुए भी मां दुर्गा के जयकारे लगाते और दर्शन करते नजर आए।
मेले में मिठाई की दुकान लगाए सुबोध साह ने बताया कि भारी बारिश के कारण बिक्री ठप हो गई है। उन्होंने कहा, ‘मौसम साफ रहता तो अच्छी बिक्री होती, लेकिन बारिश की वजह से अब तो घर से ही पूंजी लगानी पड़ेगी।’
स्थानीय निवासी राजेश राय, मिथिलेश कुमार, शंकर सिंह और सुबोध कुमार का कहना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो मेले की रौनक और भी प्रभावित हो सकती है।