Rain likely in Raipur-Durg-Bastar division for next 3 days | रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में 3 दिन बारिश के आसार: 17 जिलों में आज बिजली गिरने की चेतावनी; छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सबसे गर्म – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अगले 3 दिन बारिश की संभावना है। जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। दरअसल, मध्य बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है।

.

वहीं 17 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। कांकेर जिले के नहरपुर में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर के गंगालूर में 10 मिली मीटर बारिश हुई।

प्रदेश के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी।

प्रदेश के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी।

बिजली गिरने अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर 17 जिलों में बिजली गिरने के अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग , महासमुंद, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव ,कबीरधाम, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी, गरियाबंद,कांकेर, कोंडागांव , नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर,सुकमा में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है।

ऐसा रहा तापमान

प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान 35.1 डिग्री दंतेवाडा में और सबसे कम 18.4 डिग्री बलरामपुर में रिकार्ड किया गया। रायपुर में तापमान सामान्य से 2 डिग्री, बिलासपुर में 2.6, अंबिकापुर में 3.7 डिग्री और जगदलपुर में 3.5 डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया।

बिजली गिरने से एक की मौत

गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के टांगरान जंगल में शनिवार को गाज गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई। संजय मरकाम (21) भाटापानी का निवासी था और परिवार में इकलौता बेटा था। दोपहर को गरज के साथ बारिश हो रही थी। 7 चरवाहे मवेशी लेकर जंगल में थे। बारिश बढ़ी तो सभी अलग-अलग पेड़ों के नीचे चले गए। तभी बिजली गिर पड़ी और संजय चपेट में आ गया।

रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम

रविवार को रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं, जिसकी वजह से दिन का तापमान कम है। फिर भी उमस बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर या शाम को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। रायपुर में अधिकतम 34°C रात का तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *