Rain in 13 districts of Punjab in 24 hours, light snowfall in Himachal, cloud burst | पंजाब में 24 घंटे में 13 जिलों में बारिश, हिमाचल में हल्की बर्फबारी, बादल फटा – Ludhiana News

पंजाब में मानसून के सामान्य पोजीशन पर आने से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक सूबे के 13 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे दिन का तापमान भी 32 डिग्री से लेकर 36 डिग्री तक ही रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान 23 से लेकर 26 डिग्री तक पहुंच गया।

.

वहीं, हिमाचल में भी बीते 24 घंटों में हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लाहौल की चोटियों में मंगलवार रात को हल्की बर्फबारी से ठंड लौट आई है। उधर, कुल्लू के पतलीकूहल के हलाण में देर रात बादल फटने से सड़क पर मलबा आ गया। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

बुधवार को पंजाब में 12 एमएम बारिश हुई। 1 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक 131 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो सामान्य से महज 5 फीसदी ही कम है। पंजाब में जून और जुलाई का महीना कम बारिश वाला गुजारा है और दोनों महीना में 50 फीसदी भी बारिश पूरी तरह से नहीं हो पाई थी। सीजन की बारिश में 1 जून से लेकर 28 अगस्त तक 250 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है जो सामान्य से अभी 29 फीसदी कम है।

कहां कितना रहा तापमान

  • जिला अधिक. न्यून.
  • अमृतसर 32.4 25.4
  • लुधियाना 33.8 23.6
  • पटियाला 34.0 23.6
  • बठिंडा 34.5 26.2

आगे ऐसा रहेगा मौसम

पंजाब में अगले दो दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हिमाचल में 3 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। 29 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है।

लाहौल की ऊंची चो​टियों में हुआ हल्का हिमपात।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *