बिहार में मानसून अभी काफी मजबूत स्थिति में हैं। अगले 48 घंटे तक बिहार में ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पटना में आज दिनभर बादल छाए रहने
.
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अगस्त को बिहार के दक्षिणी हिस्से में, जबकि 25 अगस्त को उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, किशनगंज और अररिया में आज भारी बारिश की संभावना है। 26 अगस्त से मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे के दौरान रक्सौल, औरंगाबाद और जहानाबाद में बारिश हुई है। रक्सौल में भारी बारिश से मॉल, बैंक और अस्पताल में पानी भर गया। वहीं, भारत से नेपाल जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव हो गया।
रक्सौल में तेज बारिश से मॉल के अंदर पानी भर गया।
रक्सौल में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली सड़क पर पानी भरा हुआ है।
पटना में आज भी बारिश की संभावना
इधर, पटना में भी शुक्रवार दोपहर तेज बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया। पटना में आज भी 50% बारिश होने की संभावना है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई भी विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने की संभावना है।
दक्षिण बिहार में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इसी क्षेत्र में समुद्र तल से 9.4 किमी ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, मानसून का टर्फ लाइन श्रीगंगानगर(राजस्थान), रोहतक(हरियाणा) और गया के रास्ते गुजर रहा है। इस वजह से गया समेत दक्षिण बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं।