Railways increased 30 lakh berths in trains | रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाई 30 लाख बर्थ: बुकिंग बंद का स्टेट्स नहीं दिखेगा, दिवाली-छठ पूजा को लेकर तैयारी

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्टेटस ‘रिग्रेट’ को लेकर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसका फिलहाल अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - Dainik Bhaskar

स्टेटस ‘रिग्रेट’ को लेकर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसका फिलहाल अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दिवाली-छठ पूजा पर घर जाने वालों को रेलवे ने तोहफा दिया है। यात्रियों को अब टिकट बुक करवाते समय कोच में ‘रिग्रेट’ (बुकिंग बंद) का स्टेटस नहीं दिखेगा। रेलवे ने करीब 30 लाख बर्थ बढ़ा दी हैं।

टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों में कोच बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां ‘रिग्रेट’ स्टेटस मिलने की संभावना है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, स्टेटस ‘रिग्रेट’ को लेकर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसका फिलहाल अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कहीं-कहीं टिकट बुकिंग में परेशानी हो रही है, जिस पर काम हो रहा है। ट्रेनों में 3000 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जिसकी संख्या यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाया भी जा सकता है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें पूर्वांचल, बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए चल रही हैं। जैसे-जैसे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो रही है, उनका शेड्यूल भी जारी कर रहे हैं।

सामान्य परिस्थितियों में 150 से ज्यादा वेटिंग नहीं सामान्य परिस्थितियों में 150 से ज्यादा वेटिंग टिकट नहीं देते हैं और बुकिंग बंद कर दी जाती है। त्योहारी सीजन पर बुकिंग प्रणाली में नियमों को लचीला बनाते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाकर रिग्रेट स्टेटस को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन ट्रेनों में टिकट की मांग बेहद ज्यादा है, उनमें कोच बढ़ाकर रिग्रेट स्टेटस को हटाने की प्रक्रिया शुरू है। इससे ज्यादा यात्रियों को टिकट बुक करने का अवसर मिलेगा। वेटिंग लिस्ट में फंसे लोगों को भी राहत मिलेगी।

अब कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकेंगे

अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी 7 अक्टूबर को NDTV को दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे।

हालांकि इस प्रक्रिया में तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी।

टिकट की तारीख बदलवाने का नया सिस्टम इस उदाहरण से समझें…

यदि आपके पास 20 नवंबर को दिल्ली से पटना जाने की कन्फर्म टिकट है और किसी वजह से प्लान चेंज होकर 5 दिन आगे बढ़ गया, तो 25 नवंबर के लिए आपको नया टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप अपने 20 नवंबर के कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे और उसी टिकट से 25 नवंबर को पटना की यात्रा कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस प्रोसेस के लिए आपका पैसा भी नहीं कटेगा।

टिकट की तारीख बदलवाने के नए नियम 6 सवाल-जवाब में समझें…

सवाल- 1: अभी क्या है नियम?

जवाब: रेलवे की वर्तमान टिकट बुकिंग व्यवस्था में यात्रा की तारीख बदलने के लिए आपको पहले अपना टिकट कैंसिल कर अगली तारीख के लिए नए सिरे से टिकट बुक करना होता है।

इसमें टिकट कैंसिल कराने की फीस भी ली जाती है। इसके साथ ही अगली तारीख के लिए कन्फर्म टिकट मिलेगी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।

  • अभी ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर 25% कटते हैं।
  • AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैंसिल कराने पर 240 रुपए + GST लगता है।
  • AC 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 200 रुपए + GST देना पड़ता है।
  • AC 3 टियर/AC चेयर कार/AC 3 इकोनॉमी का टिकट कैं​सिल करने पर 180 रुपए + GST लगता है।
  • स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करने पर ₹120 और सेकेंड क्लास का कैंसिल करने पर ₹60 चार्ज लगता है।
  • चार्ट तैयार होने के बाद तो कोई रिफंड ही नहीं मिलता।

सवाल- 2: नया सिस्टम कब से एक्टिव होगा?

जवाब: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये सिस्टम यात्रियों के हित में है और जनवरी 2026 से IRCTC वेबसाइट या एप पर ये फीचर आ जाएगा।

सवाल- 3: कन्फर्म टिकट की तारीख कैसे बदल सकेंगे?

  • टिकट कन्फर्म होने पर रीबुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसी ट्रेन में यात्रा की नई तारीख सिलेक्ट कर सकेंगे।
  • नई तारीख पर सीट अवेलेबलिटी चेक करें और बुक करें। सीट होने पर बुकिंग कन्फर्म होगी।
  • बिना कैंसिलेशन फीस के नया टिकट जनरेट हो जाएगा।

सवाल- 4: क्या टिकट काउंटर से भी तारीख बदलवा सकेंगे?

जवाब: अभी ये सब IRCTC वेबसाइट या एप की मदद से ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन ऑप्शन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे बाद में इस प्रोसेस को ऑफलाइन भी शुरू कर सकता है।

सवाल- 5: क्या वेटिंग टिकट पर भी तारीख बदलवाने की सुविधा मिलेगी?

जवाब: रेलवे का नया सिस्टम अभी कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगा। वेटिंग टिकट की तारीख बदलवाने के लिए अभी कोई नया नियम नहीं आया है।

सवाल- 6: क्या कन्फर्म टिकट के बदले कन्फर्म टिकट मिलेगा?

कन्फर्म के बदले कन्फर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी, इसमें सीट उपलब्धता के आधार पर टिकट मिलेगा। साथ ही, अगर किराए में अंतर है तो वह यात्री को देना होगा।

इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपने कन्फर्म रेलवे टिकट की यात्रा बदलना चाहते हैं, लेकिन इसके बदले रेलवे मोटी रकम काट लेता है।​​​

रेल टिकट बुकिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जनरल रिजर्वेशन में कल से ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी: पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी

1 अक्टूबर से तत्काल टिकट की तरह ही जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट की बुकिंग करते वक्त भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इंडियन रेलवे ने 14 सितंबर को इसकी घोषणा की थी।

रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की टिकटों की कालाबजारी और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी। पूरी खबर पढ़ें…

आने-जाने का ट्रेन टिकट बुक करने पर 20% डिस्काउंट: रेलवे ने फेस्टिव सीजन में एक्सपेरिमेंटल बेस पर शुरू की स्कीम

इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए एक एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू की है। इसमें अगर कोई आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करता है तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।

इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला एक्सपेरिमेंटल बेस पर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *