Railways closed 2.5 crore IRCTC user IDs | रेलवे ने 2.5 करोड़ IRCTC यूजर ID बंद कीं: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं, PNB खाताधारक 8 अगस्त तक KYC कराएं

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे ने 2.5 करोड़ से ज्यादा IRCTC यूजर्स ID को डीएक्टिवेट यानी बंद कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों को रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

वहीं, भारत की सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL का अपकमिंग IPO इसके शेयरहोल्डर्स के लिए पैसा बनाने का मशीन साबित होने वाला है। कंपनी के इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर जैसे- SBI, IDBI बैंक, NSE, HDFC बैंक और अन्य को उनके ओरिजिनल इन्वेस्टमेंट पर 39,900% तक का रिटर्न मिलने वाला है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. रेलवे ने 2.5 करोड़ IRCTC यूजर ID डीएक्टिवेट कीं: रिजर्वेशन में धोखाधड़ी रोकने के लिए फैसला लिया, लोगों को नहीं मिल रहे थे कन्फर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने 2.5 करोड़ से ज्यादा IRCTC यूजर्स ID को डीएक्टिवेट यानी बंद कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों को रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

संसद में सांसद एडी सिंह के उठाए गए सवालों के जवाब में सरकार ने इसकी पुष्टि की है। सरकार ने बताया एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स से पता चला है कि इन यूजर्स का बुकिंग पैटर्न और बिहेवियर एक जैसा था, जिससे यह पता चला कि यह आम यूजर्स नहीं है।

सांसद सिंह ने टिकट बुकिंग में तेजी से टिकट गायब होने, यूजर ID डीएक्टिवेट करने और रेलवे के उठाए गए कदमों को लेकर कई सवाल उठाए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. NSDL का IPO- इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स को 39,900% रिटर्न: SBI ने ₹2 में लिया था शेयर, अब ₹800 का हुआ; 30 जुलाई को ओपन होगा इश्यू

भारत की सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL का अपकमिंग IPO इसके शेयरहोल्डर्स के लिए पैसा बनाने का मशीन साबित होने वाला है। कंपनी के इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर जैसे- SBI, IDBI बैंक, NSE, HDFC बैंक और अन्य को उनके ओरिजिनल इन्वेस्टमेंट पर 39,900% तक का रिटर्न मिलने वाला है।

निवेशकों ने NSDL का शेयर 2 रुपए में खरीदा था जो अब 800 रुपए का हो गया है। NSDL ने अपने IPO के लिए 760 से 800 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर अभी 1,025 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 47% गिरा: पहली तिमाही में ₹3,282 करोड़ रहा, टोटल इनकम ₹16,917 करोड़ रही

कोटक महिंद्रा बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹16,917 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 11,353 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 3,282 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 6,250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 47.48% गिरा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी, वजह लंबी बैटरी-बेहतर कैमरा: नई तकनीक से हीटिंग प्रोब्लम दूर हुई, देखें 50MP कैमरा वाले 5 बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन की लिस्ट

स्मार्टफोन यूजर्स की एक शिकायत आम है कि फोन बहुत भारी है। लंबे समय से स्मार्टफोन कंपनियों का बड़ी स्क्रीन और ज्यादा पावर पर फोकस रहा है। लेकिन, अब बदलाव हो रहा है। भारत में खासतौर पर युवाओं में कॉम्पैक्ट फोन की मांग तेजी से बढ़ रही है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 74% युवा यूजर्स छोटे स्क्रीन और हल्के फोन चाहते हैं। 88% यूजर्स का कहना है कि वो परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी से कोई समझौता नहीं करेंगे। यानी लोग फोन का साइज भले ही छोटा हो, लेकिन टेक्नोलॉजी से समझौता नहीं करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

PNB खाताधारक 8 अगस्त तक KYC करा लें: नहीं कराने पर खाते से लेन-देन करने में आ सकती है परेशानी, यहां जानें KYC की प्रोसेस

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो जल्द KYC करा लें। ऐसा नहीं कराने पर आपको खाते से ट्रांजैक्शन (लेन-देन) करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अकाउंट होल्डर्स को 8 अगस्त तक अपना KYC कराने को कहा है।

पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार ऐसे अकाउंट होल्डर्स जिन्होंने 30 जून तक अपनी KYC अपडेट नहीं कराई है, उन्हें KYC अपडेट कराना है। बैंक ऐसे कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दे रहा है। इसे अलावा बैंक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर भी इसकी जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *