Railway operations were disrupted for 1 hour | एक घंटे तक रेलवे का परिचालन हुआ बाधित: औरंगाबाद के बघोई कुसा स्टेशन के रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा पिकअप वैन, यात्री हुए परेशान – Aurangabad (Bihar) News


पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के बाघोई कुसा रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर 26 के पास भूसा लदा हुआ एक पिकअप वाहन रेलवे ट्रैक के बीच फस गया। जिससे करीब 1 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा।

.

पिकअप वाहन BR01 CN 7227 के चालक फेसर थाना क्षेत्र के ममका गांव से धान की भूसा लोड कर गहिया गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच बघोई कुसा स्टेशन के समीप गेट नंबर 26 के पास उक्त वाहन पहिया फस गई ।जिसके कारण डाउन प्लेटफार्म पर 13306 धनबाद गया सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 17:15 से 18 बजे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

इधर अप लाइन में सिग्नल के पास ही एक मालवाहक ट्रेन को रेलवे द्वारा खड़ी करना पड़ा। जानकारी मिलते ही पी डब्ल्यूई के कर्मचारी, स्टेशन मास्टर, गेट मैन सहित अन्य लोग पहुंचे, और टोचन करके पिकअप वाहन को रेलवे ट्रैक से काफी प्रयास के बाद हटाया । जिसके बाद रेलवे का परिचालन सुचारू ढंग से शुरुआत हुई।

रेलवे ट्रैक में फंसा पिकअप

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बघोई कुसा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 26 के पास PWI के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक में कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जगह-जगह पर दरार पड़ी हुई थी और गिट्टी बिखरी पड़ी थी।

इसी में पिकअप वाहन पर अधिक लोड होने के कारण चक्का फंस गया। पिकअप वाहन हटने के बाद रेलवे का परिचालन सुचारू ढंग से शुरुआत हुई। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस में जाखीम, रफीगंज गया जाने वाले रेल यात्री काफी परेशान दिखे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *