Railway Constable Files Fraud Case Against Three in Sonepat | ₹15 Lakh Job Promise Scam | सोनीपत में IPS का जीजा बताकर महिला पुलिसकर्मी से ठगी: ट्रांसफर और पति की नौकरी के नाम पर 15 लाख लिए, पीड़िता पठानकोट में तैनात – Sonipat News


सोनीपत जिले में कुंडली थाना पुलिस ने एक महिला रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने ट्रांसफर और नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी की। झड़ौदा कलां (नई दिल्ली) निवासी सुमन ने कोर्ट मे

.

सुमन ने करिश्मा को 2.50 लाख रुपए नकद दिए

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पति को नौकरी और उसका ट्रांसफर करवाने के नाम पर 15 लाख रुपए मांगे। सुमन ने करिश्मा को 2.50 लाख रुपए नकद दिए और अभिषेक के खाते में 4.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए। बाद में 2.50 लाख रुपए और दिए। डीएसपी योगेंद्र को भी दिल्ली के बुराड़ी में 5.50 लाख रुपए दिए गए।

न ट्रांसफर हुआ और न ही पति को नौकरी मिली

सुमन ने बताया कि न तो उसका ट्रांसफर हुआ और न ही पति को नौकरी मिली। पैसे मांगने पर करिश्मा केवल 4,894 रुपए किश्तों में लौटा रही है। इस मामले में पीड़िता ने कुंडली थाने और डीसीपी (ईस्ट) को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कुंडली थाने में अब धारा 420, 120बी, 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *