नोएडा में सेक्टर 47 स्थित रविंद्र सिंह यादव के आवास पर मौजूद विजिलेंस की टीम
नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवीन्द्र सिंह यादव के गौतमबुद्धनगर स्थित आवासीय भवन एवं ग्राम मलाजनी तहसील जसवन्त नगर जनपद इटावा स्थित स्कूल पर छापे मारे गए हैं। रविंद्र सिंह यादव मौजूदा समय में निलंबित चल रहे हैं। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मा
.
रवीन्द्र सिंह यादव के खिलाफ जाँच के बाद आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करना पाया गया था। जिसकी खुली जाँच रिपोर्ट शासन को भेजी गयी थी। अंतिम रिपोर्ट में की गयी संस्तुति को स्वीकार करते हुये शासन ने रवीन्द्र सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये गये थे। इस मामले में पिछले साल मार्च माह में मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान विवेचक ने अदालत से आरोपी के ठिकानों का सर्च वारण्ट हासिल कर छापे की कार्रवाई की गई। सर्च के दौरान रवीन्द्र सिंह यादव के सेक्टर-47, नोएडा स्थित आवासीय परिसर जो कि तीन मंजिला इमारत है, उक्त भवन की वर्तमान कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है। आवासीय परिसर में लगे भौतिक सुख सुविधा के सामान व इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी तथा आरोपी के परिजनों के पास मौजूद बहुमूल्य आभूषणों जिनकी वर्तमान कीमत 62 लाख 44 हजार रू0 तथा 02 लाख 47 हजार रू0 की नगदी मौजूद मिली। आवासीय परिसर से प्राप्त पासपोर्ट से आरोपी के परिजनों द्वारा की गई विदेश यात्रा की जानकारी की जा रही है। आवासीय परिसर के बाहर दो चार पहिया वाहन इनोवा व क्विड कार के सम्बन्ध मे भी जानकारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंको मे 06 खातों, पॉलिसियों व निवेश से सम्बन्धी अभिलेख प्राप्त हुए है जिनकी विस्तृत जानकारी की जा रही है। आरोपी के लगभग एक दर्जन भूमि के कय सम्बन्धी अभिलेखों की जानकारी हुई है जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जॉच की जा रही है। आरोपी के आवासीय परिसर से ही अरिसटोटल वर्ल्ड स्कूल, मलाजनी, तहसील जसवन्तनगर, इटावा के पंजीकरण सम्बन्धी अभिलेख प्राप्त हुए है।
सर्च के दौरान अन्य परिसर ग्राम मलाजनी, तहसील जसवन्तनगर, जनपद-इटावा में स्थित अरिसटोटल वर्ल्ड स्कूल जिसकी भूमि व इमारत की वर्तमान अनुमानित कीमत 15 करोड है तथा स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष आरोपी के पुत्र निखिल यादव है। स्कूल पूर्णतः वातानुकूलित है तथा स्मार्ट क्लासेस द्वारा शिक्षण का कार्य किया जा रहा है स्कूल में लगे सभी उपकरण एवं फर्नीचर की अनुमानित कीमत 2 करोड है। स्कूल द्वारा 10 बसों का परिचालन किया जा रहा है जिसकी अनुमानित कीमत 1.04 करोड है।
आरोपी द्वारा वर्ष 2007 में नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर रहते हुये आई०सी०एम०आर० को आवंटित 9712 वर्ग मीटर सरकारी भूखण्ड एक प्राईवेट ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी आई०सी०पी०ओ० आई०सी०एम०आर०- सी०जी०एच०एस० को नियम विरूद्ध अन्तरण किया गया, जिसकी जाँच तत्समय सी०बी०आई० द्वारा की गयी थी तथा वर्तमान में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही है।
दोनों जगह हुई सर्च में करीब 18 कर्मी शामिल थे और यह कार्रवाई करीब 12 घंटे चली।