फतेहपुर में सरकारी शराब के ठेकों में बिना क्यूआर कोड के शराब बिक्री की सूचना मिलने पर एसडीएम व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकारी ठेकों में खलबली मच गई और कर्मचारियों में हड़कंप जैसा माहौल बन गया।
.
शराब की दुकानों का निरीक्षण
सदर आबकारी अधिकारी रोबिन आर्य ने बताया कि यह निरीक्षण आबकारी आयुक्त प्रयागराज के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत किया गया था। एसडीएम सदर की संयुक्त टीम ने वर्मा चौराहा, ज्वालागंज और पटेलनगर के देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया और POS मशीन, लाइसेंस, नौकरनामा तथा क्यूआर कोड का परीक्षण किया गया।
दुकानदारों को दी गई चेतावनी
इस निरीक्षण में किसी भी दुकान पर गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई, हालांकि कुछ दुकानों पर मिलावटी शराब की शिकायत मिली थी, जिसके बाद संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान मौके पर मिलावटी शराब का कोई भी सबूत नहीं मिला।

अधिकारियों को जांच करने का निर्देश
आबकारी विभाग ने शराब विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों का संचालन नियमानुसार करें। एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन ने बताया कि नए साल के अवसर पर मिलावटी शराब और बिना क्यूआर कोड के शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस जांच के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है और जहां भी कोई कमी मिले, वहां के दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।