‘Rahul-Kharge will decide who will be the CM face of the grand alliance’ | ‘महागठबंधन का CM फेस कौन होगा, राहुल-खड़गे तय करेंगे’: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा बोले- तेजस्वी अब तक नेता प्रतिपक्ष हैं, RJD बोली- हम बड़ी पार्टी – Bihar News

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर सवाल उठाए हैं।

.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि तेजस्वी यादव अभी तक नेता प्रतिपक्ष हैं। महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस कौन होगा, ये कांग्रेस की तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि कि जिसकी सीट ज्यादा उसका होगा सीएम होगा।

अजीत शर्मा से जब पूछा गया कि वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि पिछली बार 70 सीटों पर लड़े थे, इस बार भी इतनी ही होनी चाहिए, लेकिन ये सारे फैसले आलाकमान लेगी।

कांग्रेस विधायक के बयान के बाद राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि बड़े दल का नेता मुख्यमंत्री बनेगा। आज के समय में बड़ा दल राजद है। राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में महागठबंधन है। गठबंधन दल का जो सबसे बड़ा नेता होगा वही मुख्यमंत्री बनेगा।

‘B’ नहीं इस बार ‘A’ टीम बनकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं। खास बात यह है कि बिहार का प्रभारी बनने के बाद उन्होंने राजद के किसी भी बड़े नेता से मुलाकात नहीं की है।

रविवार को उन्होंने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि ‘कांग्रेस इस बार जनता की A टीम बनकर चुनाव लड़ना चाहती है। हमारा मकसद मजबूती से चुनाव लड़ना है और पार्टी को मजबूत करना है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *