Rahul Gandhi’s press conference in Delhi today | दिल्ली में राहुल गांधी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस: वोट चोरी के आरोपों पर नए दावे कर सकते हैं; 11 सितंबर को कहा था- धमाकेदार सबूत देंगे

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने 11 सितंबर को रायबरेली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे वोट चोरी पर भाजपा के खिलाफ सबूत देंगे। - Dainik Bhaskar

राहुल गांधी ने 11 सितंबर को रायबरेली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे वोट चोरी पर भाजपा के खिलाफ सबूत देंगे।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। खेड़ा ने X पर एक पोस्ट में बताया कि राहुल सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पवन खेड़ा ने यह नहीं बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस किस बारे में है। हालांकि, अटकलें है कि राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा सरकार के खिलाफ नए दावे कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था कि वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। कांग्रेस सांसद ने 11 सितंबर को अपने क्षेत्र रायबरेली में कहा- हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे।

राहुल ने कहा- हाइड्रोजन बम के बाद मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वहीं लोग संविधान की हत्या की कोशिश में लगे हैं। हम ऐसा नहीं करने देंगे।’

‘बिहार में यात्रा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं। बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।’

राहुल ने चुनाव आयोग पर तीन बार आरोप लगाए

2 अगस्त: संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटा दिया गया राहुल ने कहा कि संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं है। यह गायब हो गई है।

उन्होंने कहा- चुनाव आयोग जैसी संस्था ठीक से काम नहीं करती। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज उपलब्ध कराता है, उन्हें स्कैन या कॉपी नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग मतदाता सूची पर स्कैन और कॉपी प्रोटेक्शन क्यों लागू करता है?

1 अगस्त: राहुल बोले- मेरे पास वोट चोरी के 100% सबूत राहुल ने कहा- मैं इसे हल्के में नहीं बल्कि सौ प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं। जैसे ही हम इसे जारी करेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चुराने का काम कर रहा है। हमें मध्य प्रदेश चुनाव, लोकसभा चुनाव में शक था, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान हमारा शक और बढ़ गया।

24 जुलाई 2025: आप सोचते हैं कि बच जाएंगे, गलतफहमी है राहुल ने कहा- चुनाव आयोग ने कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी कराई। हमारे पास इसके 100% सबूत हैं। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजारों नए वोटरों को सूची में जोड़ा गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को सूची से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा- हमे अभी एक सीट की जांच में यह गड़बड़ी मिली। मुझे पूरा यकीन है कि हर सीट पर यही नाटक चल रहा है। मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है।

………………………….

चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

बिहार की तरह देशभर में SIR होगा: 1987 के बाद जन्मे नए वोटर्स को पेरेंट्स के दस्तावेज दिखाने होंगे

चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार को बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) बिहार की तर्ज पर देशभर में होगा, लेकिन ज्यादातर राज्यों में आधे से ज्यादा मतदाताओं को किसी प्रकार का दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके नाम पिछली SIR की वोटर लिस्ट में शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…

EVM पर अब कैंडिडेट्स के रंगीन फोटो लगेंगे: नाम भी बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा; बिहार से शुरुआत

EVM बैलेट पेपर पर अब उम्मीदवारों के रंगीन फोटो होंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों की नंबरिंग और उनका फॉन्ट साइज भी बड़ा होगा, जिससे वोटर वोट डालने के पहले उसे अच्छे से पढ़ और देख सकें। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार चुनाव आयोग (ECI) इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से करेगा। इसके लिए EC ने एक गाइडलाइन जारी की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *