Rahul Gandhi Update; Gautam Adani Fraud – BJP | Maharashtra Election | राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे: छोटा अपराध करने पर भी जेल हो जाती है, अडाणी 2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। अडाणी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए।

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं।

राहुल की कॉन्फ्रेंस के अपडेट्स…

  • राहुल ने कहा- हम इस मु्द्दे को उठा रहे हैं। बतौर विपक्ष के नेता के तौर पर यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडाणी, बीजेपी को पूरा सपोर्ट करते हैं। हमारी जेपीसी बनाने की मांग है। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अडाणी जी के पीछे खड़े हुए हैं। कोई व्यक्ति छोटा सा क्राइम करता है, जेल चला जाता है। अडाणी का कुछ नहीं होता।
  • सवाल ये है कि अडाणी जी जेल के बाहर क्यों हैं? अडाणी को अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने क्राइम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर रहे। वे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि पीएम मोदी उनके दबाव में हैं।
  • अडाणी का कुछ नहीं होगा, वे अरेस्ट नहीं होंगे, क्योंकि मोदी उनके साथ हैं। जो भी लोग इस मामले में है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

……………………….

अडाणी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप:दावा- सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की

न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *