Rahul Gandhi on Kerala School Student Suicide Case | राहुल बोले-केरल में बुलीइंग के चलते स्टूडेंट की आत्महत्या दुखद: कहा- स्कूल सुरक्षित जगह होनी चाहिए, लेकिन यहां बच्चे को प्रताड़ित किया गया

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर स्टूडेंट की मां राजना पीएम के इंस्ट्राग्राम पेज से ली गई है। इसमें राजना के साथ मिहिर नजर आ रहे हैं। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर स्टूडेंट की मां राजना पीएम के इंस्ट्राग्राम पेज से ली गई है। इसमें राजना के साथ मिहिर नजर आ रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के एक स्कूल में बुलींग के चलते एक स्टूडेंट के सुसाइड पर पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वे बुली करने वाले हों या वो जिन्होंने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।

राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘केरल के स्कूल में बुलींग की वजह से मिहिर अहमद की आत्महत्या बेहद दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी बच्चा मिहिर की तरह इस दर्द से न गुजरे। स्कूल एक सुरक्षित जगह होनी चाहिए, लेकिन उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।’

राहुल बोले- बच्चा कहे कि उसे तंग किया जा रहा, तो उसका यकीन करें

राहुल गांधी ने माता-पिता से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को दया, प्रेम और सहानुभूति सिखाएं। उन्होंने कहा, ‘अगर आपका बच्चा कहे कि उसे बुली किया जा रहा है, तो उसकी बात को हल्के में न लें। अगर आपका बच्चा ही किसी को तंग कर रहा है, तो उसे सही राह दिखाएं।’

केरल शिक्षा मंत्री बोले- स्कूलों में बुलीइंग की जांच की जाएगी

केरल के जनरल एजुकेशन मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को जनरल एजुकेशन डायरेक्टर (DGE) को छात्र की संदिग्ध आत्महत्या की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है। शिवनकुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि जनरल एजुकेशन डायरेक्टर को इस मामले की पूरी जांच करने और आगे की कार्रवाई की सिफारिश देने के लिए कहा गया है।

उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी भी स्कूल में समाज के लिए हानिकारक गतिविधियां हो रही हैं, तो उनकी तुरंत पहचान की जाएगी, उन्हें रोका जाएगा और स्कूल के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर कानून में बदलाव करने पर भी विचार किया जाएगा।’

क्या था पूरा मामला…

केरल के एर्नाकुलम जिले के थिरुवनियूर में CBSE स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ रहे छात्र मिहिर अहमद ने 15 जनवरी को त्रिपुनिथुरा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। उसकी मां ने मुख्यमंत्री और पुलिस से शिकायत की थी कि स्कूल में रैगिंग और शारीरिक उत्पीड़न की वजह से उनके बेटे ने यह कदम उठाया। मृतक के दोस्तों और सोशल मीडिया मैसेजेस से पता चला कि वह लगातार बुलींग और हिंसा का शिकार हो रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *