Rahul Gandhi on diwali made Imarti Laddus in new delhi | राहुल गांधी ने दीवाली पर इमरती और लड्डू बनाए: पुरानी दिल्ली की दुकान पर पहुंचे, वीडियो शेयर कर पूछा- आप दिवाली कैसे मना रहे

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अनूठे अंदाज में दिवाली मनाई। राहुल इस बार दिवाली के मौके पर पुरानी दिल्ली पहुंचे। यहां राहुल ने मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला स्वीट शॉप पर बेसन के लड्डू और इमरती बनाने पर हाथ आजमाया।

इस दौरान राहुल ने घंटेवाला दुकान पर मिठाई बनने की पूरी प्रक्रिया देखी। उन्होंने इमरती की शुरुआत कहां से हुई इस बारे में भी सवाल पूछा। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर कर लोगों से पूछा कि आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?

राहुल ने X पर लिखा-

पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है- खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।

दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?

ऑनर ने कहा- राहुल जल्द शादी करें

घंटेवाला मिठाई शॉप के ऑनर ने राहुल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी को यहां की मिठाई खिलाई है। ऑनर ने राहुल से कहा कि अब हम आपकी शादी का इंतजार कर रहें, जल्द ही आप शादी करें और हमसे ही मिठाई लें।

घंटेवाला मिठाई शॉप 200 साल पुरानी

पुरानी दिल्ली में घंटेवाला मिठाई शॉप 237 साल पुरानी है। इस दुकान की मिठाई के मुरीद जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक रहे हैं। खास बात है कि राजीव गांधी की शादी में मिठाई इस दुकान से जा चुकी है। दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से कहा कि मुझे अब आपकी शादी का इंतजार है। आप जल्द से जल्द शादी करें और मिठाई का ऑर्डर हमें ही दें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *