Rahul Gandhi’ london visit satvik savarkar controversy | राहुल गांधी का वीडी सावरकर पर विवादित बयान मामला: पुलिस बोली- जांच में शिकायत सही मिली; सावरकर के पोते ने मानहानि केस दर्ज कराया है

पुणे6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अप्रैल 2023 में सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। - Dainik Bhaskar

अप्रैल 2023 में सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

पुणे पुलिस ने राहुल गांधी पर वी डी सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को सच बताया है। राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते सात्यकी ने अप्रैल 2023 में IPC की धारा 499 और 500 में मानहानि का केस दर्ज कराया था।

सात्यकी का कहना है कि राहुल गांधी के वी डी सावरकर पर मार्च 2023 में दिए गया बयान झूठा और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने बयान में राहुल ने कहा था कि वीर सवारकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी।

इस मामले में पुणे के विश्रामबाग पुलिस थाने में अप्रैल 2023 में सात्यकी ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की और 27 मई 2024 को अदालत में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की।

पुलिस ने कहा हमारी जांच में यह पता चला है कि वी डी सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसी घटना के बारे में नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान इस तरह की टिप्पणी की।

सात्यकी के वकील ने कोर्ट में कहा कि पुलिस की जांच रिपोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अक्षी जैन की अदालत में प्रस्तुत की गई थी। कोर्ट राहुल गांधी को पेश होने का नोटिस जारी कर सकती है।

यह है पूरा विवाद…
मार्च 2023 में लंदन में एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर खूब हंगामा मचा था।

सात्यकी सावरकर ने कहा था कि पिछले साल अप्रैल में आईपीसी की धारा 499 और 500 की शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचे थे। तब कोर्ट ने विश्रामबाग पुलिस को मेरे सबूतों को वेरिफाई करने और 27 मई 2024 तक एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

सात्यकी ने कहा था- राहुल का बयान झूठा और दुर्भावनापूर्ण
सात्यकी सावरकर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई थी और वीडी सावरकर ने कभी भी ऐसी कोई बात कहीं नहीं लिखी थी। सात्यकी ने राहुल गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया।

सात्यकी ने कहा कि वी डी सावरकर लोकतंत्र में विश्वास करते थे। उन्होंने मुसलमानों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी थी।

राहुल गांधी ने कहा- मोदी, पीएम नहीं बनेंगे, ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले परमात्मा लेते हैं, मैं नहीं
राहुल गांधी ने बिहार में रैली में कहा कि पीएम मोदी ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं, परमात्मा लेते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी।

मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी।

नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया। पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *