Rahul Gandhi did a tiger safari in Ranthambore | राहुल गांधी ने की रणथम्भौर में टाइगर सफारी: बाघिन ऐरोहेड व उसके शावकों को अठखेलियां करते देख रोमांचित हुए – Sawai Madhopur News

सफारी से वापस होटल लौटते राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता और लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर रणथम्भौर आए हुए हैं। उन्होंने आज सुबह और शाम की पारी में रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी कर बाघों की अठखेलियां देखीं। इस दौरान राहुल गांधी ने बाघिन टी 84 एरोहेड व उनके शावकों क

.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से बुधवार को सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट से जयपुर पहुंचे। जयपुर से सड़क मार्ग से देर रात करीब 10 बजे सवाई माधोपुर के रणथम्भौर पहुंचे। राहुल यहां वह रणथम्भौर के शेर बाग़ होटल में ठहरे हुए हैं।‌

सफारी के दौरान बाघिन को निहारते राहुल गांधी।

सफारी के दौरान बाघिन को निहारते राहुल गांधी।

सुबह और शाम की पारी में की सफारी

यहां राहुल गांधी ने पांच सितारा होटल शेरबाग़ में रात्रि विश्राम किया। आज सुबह और शाम की पारी में उन्होंने रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलिया देखीं। राहुल ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में फिमेल टाइगर के दीदार किए। उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलिया देखीं और बाघिन व शावकों की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया। बाघिन व शावकों की अठखेलिया देख कर राहुल गांधी भी गदगद हो गए। फिलहाल राहुल अपने निजी दौरे पर रणथम्भौर में हैं। उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार का रणथम्भौर से गहरा लगाव है। राहुल गांधी की बहन और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी अक्सर रणथम्भौर आती रहती हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित उनके बच्चे और पति रॉबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ रणथंभौर आते रहते हैं। प्रियंका गांधी तो साल में करीब दो-तीन बार रणथम्भौर आती हैं। प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी भी रणथम्भौर आ चुकी हैं। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथम्भौर से गहरा लगाव रहा। वे यहां अपनी छुट्टियों के दौरान एक सप्ताह तक रणथम्भौर रुके थे। फिलहाल राहुल गांधी रणथंभौर ट्यूर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *