Rahul Fajilpuria Demands Arms License After Firing Scare and Debunks Viral Post | गुरुग्राम में फाजिलपुरिया ने सोशल मीडिया मैसेज को बताया फेक: कहा- सरधानिया और इंद्रजीत ने नहीं कराई फायरिंग; सिंगर का हथियार लाइसेंस अंडर प्रोसेस – gurugram News

गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर पिछले सोमवार की शाम को फायरिंग हुई थी।

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने खुद पर हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि सुनील सरधानिया ने उन पर फायरिंग नहीं करवाई और न ही इंद्रजीत यादव का इस मामले से कोई लेना-देना है।

.

फाजिलपुरिया ने पुलिस से अपील की है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें हथियार रखने का लाइसेंस दिया जाए। उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते जरूरी कागज पूरे नहीं कर पाए थे, इसलिए उस वक्त लाइसेंस नहीं बन सका। अब कुछ समय पहले उन्होंने दोबारा आवेदन दिया है।

लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करवा दिए

इस बार उन्होंने लाइसेंस बनाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। एक सप्ताह पहले सोमवार को हुई फायरिंग के बाद से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। हालांकि पुलिस की ओर से उन्हें एक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया है। लाइसेंस के लिए पुलिस की ओर से सत्यापन सहित अन्य औपचारिकताएं की जा रही है।

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने सुनील सरधानिया की वायरल पोस्ट को फेक बताया है। उन्होंने कहा कि फायरिंग मामले के बाद वायरल हुई पोस्ट के बाद कोई सामने नहीं आया है। वायरल पोस्ट में इंद्रजीत यादव का नाम भी शामिल था, उन्होंने व्यक्ति तौर पर मैसेज करके अपना पक्ष रख दिया है। पुलिस जांच के बाद ही वायरल पोस्ट की सच्चाई भी सामने आ जाएगी।

एक आरोपी रिमांड पर

फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया था। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के जाजल गांव निवासी विशाल (25) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया के आने-जाने के समय और रुकने के स्थान आदि की रेकी की थी। रेकी करने के लिए यह गुरुग्राम में कई बार आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहरा। फिलहाल वह रिमांड पर चल रहा है।

गुरुग्राम में राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गुरुग्राम में राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया, जिन पर फायरिंग हुई “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे गानों से हिट हुए राहुल फाजिलपुरिया का म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। करीब 35 साल के इस युवा सिंगर ने जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो सिर से पिता रामबीर का साया उठ गया।

परिवार पूरी तरह से टूट गया था, लेकिन राहुल ने न केवल अपने परिवार को संभाला बल्कि पिता के बिजनेस और अपनी सिंगिंग की हॉबी को भी आगे बढ़ाया। अभी आगे कदम बढ़ाने शुरू ही किए थे कि 2016 में मां का निधन हो गया।

अकेले पड़े तो गुरुग्राम की रहने वाली हिमानी के साथ लव कम अरेंज मैरिज की, लेकिन यह शादी 3 साल भी नहीं चली। दोनों में डायवोर्स हो गया। इसके बावजूद राहुल ने हिम्मत नहीं हारी और आज न केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा का नाम भी आगे बढ़ा रहा है।

इन सब चीजों के बीच फाजिलपुरिया का विवादों में भी नाम आया। यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर के मामले में केस हुआ तो ईडी के निशाने पर भी आए। साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट से चुनाव लड़कर चर्चा में आए।

छोटे से गांव फाजिलपुर से बॉलीवुड सिंगर बनने तक का सफर..

दादा के नाम पर गांव का छेलूराम चौक

राहुल के चचेरे भाई प्रीतम ने बताया कि 10 अप्रैल 1990 को राहुल का गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में जन्म हुआ था। परिवार शुरू से ही साधन सम्पन्न और रसूखदार है। उनके दादा के नाम पर गांव छेलूराम चौक है। पिता रामबीर का पहले स्टोन क्रशर था, लेकिन पाबंदी के बाद उन्होंने अपना भट्‌ठा बना लिया था।

पैसों और साधन की भी कोई कमी नहीं रही। आज भी गांव के अलावा सिकंदरपुर प्लॉट और सेक्टर 82 में मकान है। चुनाव आयोग को दिए विवरण में राहुल यादव के पास 2 करोड़ 64 लाख रुपए की संपत्ति है। वे 3 लाख 20 हजार रुपए तक की कमाई कर लेते है। इसके अलावा कृषि भूमि और कॉमर्शियल प्लॉट्स हैं।

गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव का रहने वाला है सिंगर राहुल यादव

गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव का रहने वाला है सिंगर राहुल यादव

पढ़ाई कम, सुपरस्टार बने, चुनाव भी लड़ा

परिवार वालों का कहना है कि राहुल ने केवल 10वीं क्लास तक की ही पढ़ाई की है। उसका गायकी में शुरू से ही रुझान रहा। रैपर के रूप में भी काम किया। आज उनका हरियाणवी, पंजाबी के अलावा बॉलीवुड के गानों में भी बोलबाला है। 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल ने जननायक जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली। वे भाजपा के राव इंद्रजीत से चुनाव हार गए। हालांकि राजनीति में उनकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। इसके बावजूद 13278 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे, जिसे राहुल अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं।

फाजिलपुरिया ने बॉलीवुड में दिए सुपरहिट सॉन्ग

फाजिलपुरिया के कुछ गाने बॉलीवुड में भी इस्तेमाल किए गए हैं। उन्होंने बादशाह के साथ कोलेबोरेशन में लड़की ब्यूटीफुल गाना गाया था। ये गाना ब्लॉकबस्टर रहा था। इसके अलावा उन्होंने शादी में जरूर आना फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग ‘पल्लो लटके’ भी गाया था। कृति खरबंदा और राजकुमार राव पर ये गाना फिल्माया गया था और इसे 357 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही रणदीप हुड्‌डा की एक फिल्म में ‘तेरे पर कर दूं खर्च करोड़’ गाया था।

राहुल फाजिलपुरिया ने लड़की ब्यूटीफुल सांग रैपर बादशाह के साथ गाया था।

पसंद की लड़की से शादी की, टूट गया रिश्ता

फिलहाल सिंगर अभी अकेले हैं और उनका डायवोर्स हो चुका है। परिवार के लोग बताते हैं कि राहुल ने अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी। परिवार की रजामंदी होने पर धूमधाम से दोनों की शादी हुई। मगर, शादी का यह बंधन 3 साल में ही टूट गया। इसके पीछे का कारण भी समय न देने को बताया जाता है।

फाजिलपुरिया से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी….

सांप के जहर की तस्करी में नाम आया

फाजिलपुरिया का नाता कॉन्ट्रोवर्सी के साथ बहुत पुराना है। वे यूट्यूबर और बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव के करीबी हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती है। एल्विश यादव के सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम आया था। तब केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने उनसे पूछताछ भी की थी। इसके अलावा ED ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एल्विश के साथ फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी भी जब्त की थी।

झूठा फंसाया, बा-इज्जत बरी हुआ

परिवार की मानें तो डेढ़ दशक पहले एक केस में राहुल को झूठा फंसा दिया गया था। मगर, कोर्ट ने उसे बा-इज्जत बरी कर दिया। यह घटना उसके स्कूल टाइम की है। गांव वालों का कहना है कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का मर्डर हुआ था। उसमें फाजिलपुरिया को फंसाया गया था, लेकिन इन्वेस्टिगेशन के दौरान उसे बरी कर दिया था।

अब हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

राहुल यादव फाजिलपुरिया पर सोमवार (14 जुलाई) की रात फायरिंग हुई है। जिस वक्त हमला हुआ, फाजिलपुरिया अपनी सफेद रंग की थार से जा रहे थे। इसी दौरान हमलावर पीछे से दूसरी गाड़ी में आए और गोलियां चलाने लगे। इसकी भनक लगते ही फाजिलपुरिया ने गाड़ी दौड़ा ली। जिससे वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमलावर जिस कार में सवार थे, पुलिस ने उसके मालिक और उसे चलाने वाले का पता लगा लिया है।

गुरुग्राम में फायरिंग के दौरान इसी सफेद थार गाड़ी में अकेला ही सवार था सिंगर फाजिलपुरिया

गुरुग्राम में फायरिंग के दौरान इसी सफेद थार गाड़ी में अकेला ही सवार था सिंगर फाजिलपुरिया

पहले लगा कोई फैन होगा

यह वारदात तब हुई जब राहुल किसी निजी कार्य के लिए अकेले घर से बाहर निकले थे। रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे हमलावरों ने अपनी कार अड़ा दी, जिससे उन्हें रुकना पड़ा। पहले सिंगर को लगा कि कोई प्रशंसक (फैन) फोटो लेने के लिए गाड़ी रुकवा रहा है, लेकिन जैसे ही कार की पिछली सीट से दो युवक उतरे तो उन्हें शक हुआ और वापस गाड़ी दौड़ा दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *