Rahat Fateh Ali Khan Birthday Interesting Facts | Currency Smuggling | राहत @50, हिटलर से की थी पिता की तुलना: शागिर्द को चप्पल से पीटा तो कभी नशे में हंगामा किया; इनके गानों ने बनाए रिकॉर्ड्स

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राहत फतेह अली खान एक पाकिस्तानी सिंगर हैं। वह मुख्य रूप से सूफी गायक हैं। कव्वाली के अलावा वह गजल भी गाते हैं। - Dainik Bhaskar

राहत फतेह अली खान एक पाकिस्तानी सिंगर हैं। वह मुख्य रूप से सूफी गायक हैं। कव्वाली के अलावा वह गजल भी गाते हैं।

ओ रे पिया, तेरे मस्त मस्त दो नैन और आफरीन-आफरीन जैसे गानों से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान आज 50 साल के हो गए हैं। सूफी संगीत हो या फिर बॉलीवुड में गाए उनके गाने, सभी ने संगीत प्रेमियों के दिलों पर छाप छोड़ी है।

हालांकि राहत का संगीत जितना प्रेम से भरा हुआ है, उतना ही गहरा नाता उनका विवादों से भी रहा है। उन पर फॉरेन करेंसी स्मगलिंग का आरोप लग चुका है। इसके अलावा कभी अपने शागिर्द (शिष्य) की पिटाई तो कभी शराब के नशे में उनके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।

आज राहत फतेह अली खान के 50वें जन्मदिन के मौके पर पढ़िए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

पाकिस्तान में हुआ था राहत फतेह अली खान का जन्म राहत फतेह अली खान का जन्म 9 दिसंबर 1974 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था। उनके परिवार में कव्वाली की परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है। उनके पिता फर्रुख फतेह अली खान और दादा फतेह अली खान मशहूर कव्वाल थे, लेकिन उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान ने सबसे ज्यादा नाम कमाया और उन्हें कव्वाली का बादशाह भी कहा जाता है।

राहत को संगीत की तालीम चाचा नुसरत से मिली घर में संगीत का माहौल होने के कारण राहत को बचपन से ही गानों में दिलचस्पी होने लगी थी। यही वजह थी कि महज तीन साल की उम्र में ही वह अपने पिता और चाचा के साथ संगीत के मंच पर जाने लगे थे। सात साल की उम्र में राहत को उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान ने संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी।

अपने उस्ताद नुसरत फतेह अली खान साहब (बाएं) के साथ राहत फतेह अली खान।

अपने उस्ताद नुसरत फतेह अली खान साहब (बाएं) के साथ राहत फतेह अली खान।

1995 में चाचा-पिता के साथ गाया था हॉलीवुड फिल्म में गाना राहत ने 9 साल की उम्र में पहली बार अपने दादा की पुण्यतिथि पर गाना गाया था। 15 साल की उम्र में वह नुसरत फतेह अली खान के कव्वाली ग्रुप में शामिल हो गए थे। 1995 में हॉलीवुड फिल्म डेड मैन वॉकिंग के साउंडट्रैक में उन्होंने अपने चाचा नुसरत और पिता के साथ मिलकर गाना गाया था।

अपने चाचा नुसरत के बेहद करीब थे राहत राहत अपने चाचा नुसरत फतेह अली खान के बेहद करीब थे। साल 1997 में दिल का दौरा पड़ने से नुसरत फतेह अली खान का निधन हो गया था, जिससे राहत काफी टूट गए थे। हालांकि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर परिवार की संगीत परंपरा को आगे बढ़ाया, लेकिन आज भी कई बार राहत अपने चाचा को याद करते हुए मंच पर रो पड़ते हैं।

नुसरत फतेह अली खान के निधन के बाद पहली बार मंच पर कव्वाली गाते हुए रो पड़े थे राहत।

नुसरत फतेह अली खान के निधन के बाद पहली बार मंच पर कव्वाली गाते हुए रो पड़े थे राहत।

जिस साल किया बॉलीवुड सिंगिंग में डेब्यू, उसी साल पिता का हो गया था निधन 2003 में राहत ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम करना शुरू किया था। उन्हें पूजा भट्ट के डायरेक्शन में ‘पाप’ फिल्म में ‘मन की लगन’ गाना गाने का मौका मिला था। ये गाना काफी हिट हुआ था। इस फिल्म में उदिता गोस्वामी और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। हालांकि इसी साल उनके पिता फर्रुख का भी निधन हो गया था। इसके बाद राहत ने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट गाने गाए।

पाकिस्तानियों पर बैन लगा, तो सलमान ने फिल्म से राहत को निकाला जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही आम जनता से लेकर बॉलीवुड तक पूरे देश में गुस्सा था। इसी बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया था। साथ ही कहा था कि अगर कोई भी संगठन पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इसके बाद सलमान खान ने फिल्म दबंग-3 से राहत फतेह अली खान के गाने हटवा दिए थे। इसको लेकर राहत के प्रवक्ता सलमान ने बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि राहत और सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं है। बस एक्टर ने फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने को हटाकर केवल भारत की भावनाओं का पालन किया है।

टी-सीरीज ने भी राहत के गाने को हटाया था राहत फतेह अली खान के एक ट्वीट के मुताबिक 15 फरवरी, 2019 को उनका गाना ‘जिंदगी’ टी-सीरीज के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाना रिलीज तो किया गया था, लेकिन राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के विरोध के बाद इसे प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया था। हालांकि बाद में टी-सीरीज ने गाने ‘जिंदगी’ को फिर से रिलीज कर दिया था। यह गाना आज भी यूट्यूब पर मौजूद है।

राहत के ‘जरूरी था’ गाने ने यूट्यूब पर तोड़े थे रिकॉर्ड राहत फतेह अली खान ने एल्बम बैक टू लव के लिए 2014 में जरूरी था गाना गया था। इस गाने ने दो साल बाद यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पार किए और रिलीज होने के तीन साल के भीतर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया। अब यह गाना एक बिलियन व्यूज तक पहुंच गया है।

राहत फतेह अली खान की कॉन्ट्रोवर्सी राहत फतेह अली खान जितना अपने गानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है।

1. विदेशी करेंसी की स्मगलिंग 2019 में राहत पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा था, जिसके बाद ईडी ने राहत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। राहत पर आरोप थे कि उन्होंने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए थे। इसमें से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की थी।

2. शागिर्द (शिष्य) की पिटाई साल 2024 की शुरुआत में राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आए थे। राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे थे और वो शख्स कह रहा था कि उसे नहीं मालूम कि बॉटल किधर है।

अपने शागिर्द की पिटाई करते हुए राहत फतेह अली खान का यह वीडियो वायरल हुआ था।

अपने शागिर्द की पिटाई करते हुए राहत फतेह अली खान का यह वीडियो वायरल हुआ था।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे मामले पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच का मामला है। वीडियो में नजर आने वाला वो शख्स नवीद हसनैन उनका शागिर्द है। उन्होंने नवीद से माफी मांगते हुए बताया था कि वो बॉटल उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि उसमें पीर साहब का दम किया पानी था।

राहत ने यूट्यूबर अदील आसिफ के पॉडकास्ट पर भी इस मामले में अपनी सफाई दी थी।

राहत ने यूट्यूबर अदील आसिफ के पॉडकास्ट पर भी इस मामले में अपनी सफाई दी थी।

3. खुद को बताया था नुसरत फतेह अली खान (चाचा) का वारिस 2018 में नुसरत फतेह अली खान की बेटी ने कहा था कि वह अपने पिता के गानों को गाने वाले गायकों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं। इस पर राहत फतेह अली खान ने जवाब दिया था कि वह नुसरत फतेह अली खान के उत्तराधिकारी हैं और उन्हें उनके गाने गाने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।

4. गुपचुप शादी करने का आरोप साल 2013 में यह खबर आई थी कि राहत फतेह अली खान ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल फलक से शादी कर ली थी और इसके लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी निदा राहत को तलाक दे दिया। हालांकि राहत ने इस खबर को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि वे किसी फलक नाम की मॉडल को न तो जानते हैं और न ही कभी मिले हैं। यह झूठी खबर उनकी इमेज को खराब करने के मकसद से उड़ाई गई है। राहत ने यह भी कहा कि वे अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस अफवाह को समझा और सीरियसली नहीं लिया। राहत और निदा की शादी 2001 में हुई थी।

5. नशे में धुत राहत फतेह अली खान का वीडियो हुआ था वायरल राहत फतेह अली खान का दो साल पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर अपने मरहूम चाचा नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर को ही नुसरत फतेह अली खान कहते हुए नजर आए थे। उनकी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

नशे में धुत राहत ने चाचा नुसरत के मैनेजर को ही बताया था नुसरत फतेह अली खान।

नशे में धुत राहत ने चाचा नुसरत के मैनेजर को ही बताया था नुसरत फतेह अली खान।

राहत ने संगीत की दुनिया में कई उपलब्धियां हासिल की हैं पिछले कुछ सालों में राहत फतेह अली खान ने संगीत की दुनिया में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। 2012 में उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर एरिना और वेम्बली स्टेडियम दोनों में परफॉर्म किया, जहां 20,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसके अलावा उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड म्यूजिक में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ म्यूजिक से भी सम्मानित किया है।

…………………………

बॉलीवुड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए..

धर्मेंद्र @89, कमाल अमरोही को थी इनसे खुन्नस:फिल्म में मुंह काला करा दिया; देव आनंद ने कहा था- धरम जैसी शक्ल मेरी क्यों नहीं

भारतीय सिनेमा के इतिहास में धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम एक्टर माना जाता है। एक बार धर्मेंद्र को देखकर देव आनंद ने कहा था कि ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं है? उनकी सेहत और चेहरे की चमक देखकर एक बार दिलीप कुमार ने भी कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *