1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस राधिका मदान दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थीं। इस फिल्म से उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। लेकिन फिल्म रोल पाने के लिए एक्ट्रेस डायरेक्टर के पीछे पड़ गई थीं। काफी मशक्कत के बाद उन्हें ऑडिशन का चांस मिला था। दरअसल, फराह खान के नए कुकिंग ब्लॉग में राधिका ने बताया कि कैसे उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने ये भी बताया कि उस रोल के लिए पहले ही किसी और को चुन लिया था। लेकिन वो गई, लड़ीं और डायरेक्टर को परेशान करते हुए कहा, ‘कृपया मेरा ऑडिशन ले लीजिए।’

‘अंग्रेजी मीडियम’ में राधिका ने इरफान की बेटी का रोल निभाया था।
राधिका कहती हैं- ‘अंग्रेजी के लिए पहले किसी को लॉक कर लिया था। मैं जाकर लड़ गई थी कि मेरा ऑडिशन ले लो। उन्होंने मुझसे कहा कि मैडम हमें 17 साल की लड़की चाहिए। मैंने उनसे कहा कि मैं कर लूंगी। फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने इरिटेट होकर बोल दिया कि इसका ऑडिशन कर लो। मैं शिद्दत के लिए गई थी। मैं ऑडिशन के साथ खेल रही थी, मुझे लगता था कि मैं कौन हूं, जो मुझे रोल मिलेगा। उस साल बहुत सारे स्टार किड लॉन्च हुए थे। ‘
फराह फिर राधिका से पूछती थी कि क्या उन्हें पता था कि उस फिल्म में उनसे पहले कौन सा स्टारकिड था। जवाब में राधिका कहती हैं, उन्हें नहीं पता। फिर फराह राधिका को छेड़ते हुए कहती हैं- ‘लोग कहते रहते हैं कि स्टार किड्स बाहरी लोगों को काम नहीं करने देते, लेकिन असल में राधिका असली दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने एक स्टार किड का रोल चुरा लिया।’

राधिका होमी के साथ शो ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ भी काम कर चुकी हैं।
बता दें कि राधिका फिल्मों में आने से पहले टेलीविजन पर काफी फेमस चेहरा थीं। वो अपनी पहले टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से मशहूर हुईं। बॉलीवुड में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से डेब्यू किया। फिर वो डायरेक्टर वासन बाला की ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में नजर आईं। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ उनके करियर की तीसरी फिल्म थी। राधिका जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘रूमी की शराफत’ फिल्म में शारिब हाशमी और निशांक वर्मा के साथ नजर आएंगी।