पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बलिया के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कुछ रिक्तियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 2, 3 और 4 में रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है।
पंजीकरण 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक चलेगा। विद्यालय प्रशासन 17 अप्रैल को अंतिम सूची जारी करेगा। चयनित छात्रों को 18 से 21 अप्रैल के बीच प्रवेश लेना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की सत्र 2025-26 की प्रवेश निर्देशिका के अनुसार होगी। उम्र सीमा भी इसी निर्देशिका के मुताबिक तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट balliya.kvs.ac.in देख सकते हैं।
अभिभावक विद्यालय कार्यालय से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का अद्यतन सेवा प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।
विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अधूरे आवेदन या आवश्यक दस्तावेजों के बिना जमा किए गए फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।