R Ashwin Retirement Reactions; Virat Kohli Gautam Gambhir | Rohit Sharma | अश्विन के रिटायरमेंट पर कोहली का इमोशनल पोस्ट: लिखा- हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त; गंभीर ने कहा- आपकी याद आएगी भाई

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रविचंद्रन अश्विन की यह फोटो साल 2022 की है। जब भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट खेला जा रहा था। - Dainik Bhaskar

रविचंद्रन अश्विन की यह फोटो साल 2022 की है। जब भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट खेला जा रहा था।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारत गेंदबाज हैं।

उनके रिटायरमेंट लेते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट लिखा। वहीं, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, आपकी याद आएगी भाई। आगे अश्विन के रिटायरमेंट पर क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन…

आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गईं- कोहली विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं आपके (रविचंद्रन अश्विन) साथ 14 सालों तक खेला और जब आपने मुझे बताया कि संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया।

आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गईं। मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है। आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त।’

गंभीर ने X पर भविष्य की शुभकामनाएं दीं गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। मैं जानता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के गेंदबाज कहेंगे कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी याद आएगी भाई!’

आपके साथ खेलने पर मुझे गर्व-दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘उत्कृष्ट करियर के लिए शाबाश। आपके साथ खेलने पर मुझे गर्व है। आप निश्चित रूप से तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं।’

उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी- हरभजन हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अश्विन को लेकर लिखा, ‘अश्विन को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।’

वैल प्लेड ऐश- युवराज सिंह युवराज सिंह ने लिखा, ‘वैल प्लेड ऐश और शानदार सफर के लिए बधाई! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाने से लेकर मुश्किल हालात में डटे रहने तक, आप टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है।’

शुक्रिया रवि अश्विन- इयान बिशप वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी अश्विन को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया रवि अश्विन। खुशी है कि आप आए और इतने लंबे समय तक इतनी उत्कृष्टता के साथ इंटरनेशनल खेल का हिस्सा रहे। आपने सिखाया, शिक्षित किया और मनोरंजन किया।’

—————————————-

अश्विन के संन्यास की ये खबर भी पढ़ें…

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:287 मैच में 765 विकेट लिए

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनके रिटायरमेंट का BCCI ने भी ट्वीट किया। पढे़ं पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *