स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। यह पहली बार है जब कोई भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इस टी-20 लीग में हिस्सा लेगा।
अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इस साल 27 अगस्त को उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्हें विदेशी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति मिली।
14 दिसंबर से BBL शुरू होगा BBL 14 दिसंबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल 20 से 25 जनवरी 2026 के बीच खेला जाएगा। अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ करार किया है, जिसके जनरल मैनेजर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड हैं।
थंडर की कोचिंग इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस करते हैं, और टीम कप्तान डेविड वॉर्नर के पास है। जिन्होंने पिछले सीजन में थंडर को फाइनल तक पहुंचाया था।
अश्विन ने कहा,’थंडर ने मेरे उपयोग को लेकर स्पष्ट रणनीति बनाई और इसे लागू करने का साहस दिखाया। उनके नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत शानदार रही, और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। मुझे डेविड वॉर्नर का खेलने का अंदाज पसंद है, और जब आपका कप्तान आपकी सोच के साथ हो, तो यह हमेशा बेहतर होता है।’

BBL में एक टीम से तीन विदेशी खिलाड़ी BBL नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम में अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। थंडर ने पहले से ही तीन विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया था, लेकिन लीग नियमों के तहत वे चार अतिरिक्त विदेशी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन कर सकते हैं। अश्विन ने BBL ड्राफ्ट में हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि उस समय वे IPL से संन्यास नहीं ले चुके थे। हालांकि, नियमों में बदलाव की स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट है। पहले भी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और इंग्लैंड की नेट सिवर-ब्रंट को इसी तरह बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल में खेलने की अनुमति मिल चुकी है।
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भी दिखेंगे अश्विन इन बड़े टूर्नामेंट से पहले अश्विन 7 से 9 नवंबर, 2025 तक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अश्विन ने कहा,’इस फॉर्मेट में अलग रणनीति की जरूरत होती है और यह काफी रोमांचक होगा।’ उनकी मौजूदगी इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम को और आकर्षक बनाएगी।
——————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। रेगुलर उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। BCCI ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया। पूरी खबर