Questions raised over death of youth in alleged accident in Gujarat | गुजरात में युवक की कथित हादसे में मौत पर सवाल: पिता ने गोंडल के पूर्व बीजेपी विधायक जयराज सिंह जाडेजा पर लगाया आरोप – Gujarat News

युवक राजकुमार की सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात के गोंडल में राजस्थान के भीलवाड़ा के मूल निवासी युवक की संदिग्ध मौत का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। युवक के पिता ने गोंडल के पूर्व बीजेपी विधायक जयराज सिंह जाडेजा पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायक जयर

.

पूर्व विधायक जयराज सिंह के घर का सीसीटीवी फुटेज में गणेश जडेजा, युवक और उसके पिता समेत लोग नजर आ रहे हैं।

पूर्व विधायक जयराज सिंह के घर का सीसीटीवी फुटेज में गणेश जडेजा, युवक और उसके पिता समेत लोग नजर आ रहे हैं।

मृतक युवक राजकुमार चौधरी गुम हो गया था गोंडल में गत दो मार्च को यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवक राजकुमार चौधरी गुम हो गया था। पिता रतनलाल ने इसकी जानकारी राजकोट ग्रामीण पुलिस को दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के बंगले के पास बाइक खड़ा रहने को लेकर पिता-पुत्र के साथ मारपीट की घटना का उल्लेख किया गया था।

इस घटना के दूसरे ही दिन तीन मार्च को राजकुमार संदिग्ध रूप से लापता हो गए थे। बाद में चार मार्च को रात्रि तीन बजे के आसपास युवक की मौत सड़क हादसे में होने की जानकारी मिली। परिवारजनों ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की थी। युवक के पिता ने गोंडल के पूर्व बीजेपी विधायक जयराज सिंह जाडेजा पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

मृतक युवक के पिता रतनलाल चौधरी (बाईं ओर)।

मृतक युवक के पिता रतनलाल चौधरी (बाईं ओर)।

सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज युवक के पिता रतनलाल ने मीडिया को बताया कि मुझे आशंका है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। इसका पूरी तरह से खुलासा होना चाहिए। मैं पिछले 30 साल से गोंडल में रहता हूं, लेकिन यह पहली घटना हुई है। उधर ग्रामीण पुलिस के इंसपेक्टर जेपी गोसाई के मुताबिक युवक की सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *