Question on the quality of work of Amrit Mission in Bilaspur | बिलासपुर में अमृत मिशन के काम की गुणवत्ता पर सवाल: MLA सुशांत शुक्ला विधानसभा में मांगा ब्योरा; डिप्टी सीएम बोले- कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई – Bilaspur (Chhattisgarh) News


विधायक सुशांत शुक्ला ने अमृत मिशन योजना, धान खरीदी के लिए बारदाने की आवश्यकता व उपलब्धता पर सवाल किया।

बिलासपुर में अमृत मिशन योजना को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में सवाल किया। उन्होंने चिन्हित मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के साथ ही काम की गुणवत्ता और अनियमितता पर प्रश्न किया, जिसके जवाब में डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि पाइप लाइन कार्य

.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर में संचालित अमृत मिशन योजना के साथ ही धान खरीदी के लिए बारदाने के संबंध में भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि क्या बिलासपुर शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए अमृत मिशन योजना के तहत खुंटाघाट जलाशय रतनपुर से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने का काम शुरू किया गया है, यदि हां तो काम कब शुरू किया गया। उन्होंने इस योजना में खर्च की गई राशि का ब्योरा भी मांगा।

डिप्टी सीएम बोले- चार साल पहले शुरू हुआ है काम

डिप्टी सीएम अरूण साव ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिलासपुर शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए अमृत मिशन के तहत खुंटाघाट जलाशय रतनपुर से पाइपलाइन के माध्यम से पानी लाने का काम शुरू हो गया है।

यह योजना अक्टूबर 2017 में शुरू हुई थी, जिसका काम मुंबई की कंपनी मेसर्स द इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड को दिया गया था। योजना में 201.14 करोड़ खर्च संभावित है। यह कार्य पूर्ण किया जा चुका है और संचालन का काम प्रगति पर है।

योजना के तहत अप्रैल 2020 में काम पूर्ण होना था। लेकिन, काम 28 फरवरी 2024 को पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के तहत पाइप लाइन चिन्हित मार्ग में ही बिछाई गई। पाइप लाइन बिछाने सहित योजना में किसी तरह की अनियमितता और गुणवत्ता को लेकर मामला सामने नहीं आया है।

धान खरीदी और बारदाने की उपलब्धता पर भी पूछे सवाल

विधायक शुक्ला ने धान खरीदी और बारदाने को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता और आवश्यकता और किस प्रकार खरीदा गया है? इसकी जानकारी मांगी, जिस पर मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दिया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन और कोनी में रेशम अनुसंधान विकास और प्रशिक्षण भवन के संबंध में सवाल पूछा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *