PWD minister Ranbir Gangwa village Road Controversy; Road broke down in 10 days | PWD मंत्री के गांव की सड़क 10 दिन में टूटी: पौने 2 करोड़ की सड़क के सैंपल फेल, एक्सईएन, एसडीओ, जेई और निर्माण एजेंसी को नोटिस – Hisar News

हरियाणा के हिसार में PWD मंत्री रणबीर गंगवा के गांव का रोड 10 दिन में ही टूट गया। PWD ने अपने ही विभाग के मंत्री के गांव का रोड पर घटिया सामग्री लगा दी। नतीजा यह हुआ कि पौने 2 करोड़ रुपए का यह रोड बनते ही टूट गया। अब इस पर बवाल मच गया है।

.

यह रोड मंत्री के गांव से आर्यनगर तक जाता है। साढ़े 5 किलोमीटर के इस रोड निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व मंत्री को शिकायत की तो उच्च अधिकारियों में इस मामले के बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों ने कहा कि जिस रोड का निर्माण अभी कराया गया है वह मात्र 10 दिन में ही टूटने लगा।

आनन फानन में उच्च अधिकारियों ने पहले रोड पर लगे मैटिरियल की सैंपल जांच कराई और बाद में संबंधित एसडीओ राकेश अरोड़ा व जेई तरूण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। मामले की शिकायत जब ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री को की थी मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देकर एजेंसी की पेमेंट रूकवा दी। ग्रामीणों ने रोड निर्माण पर सवाल उठाते हुए मंत्री को ये तक कह डाला कि आपके विभाग के अधिकारी अगर आपके गांव की ही रोड सही नहीं बना रहे तो पूरे हरियाणा में क्या हाल होगा।

गांव गंगवा से आर्यनगर तक जाती नई सड़क…

क्वालिटी कंट्रोल टीम ने भरे सैंपल विभाग की क्वालिटी कंट्रोल टीम ने इस सड़क पर लगे इंटरलॉकिंग टाइलों, बिटुमिन व ईंटों के सैंपल लेकर लैब में जांच की। जांच में इंटरलॉकिंग टाइलों की स्ट्रैंथनिंग निर्धारित स्टैंडर्ड से कम मिली। इसके अलावा बिटुमिन भी कम मिला।

रोड के साथ जो नाला बनाया जाना था इसमें लगी ईंटें भी एक नंबर की नहीं थी। तीनों सैंपल फेल आए। क्वालिटी कंट्रोल ने सैंपल रिपोर्ट एसई को भेजी। इसके बाद एसई ने एसडीओ व जेई पर एक्शन लेने को लेकर एक्सईएन को लिखा। एक्सईएन ने कार्रवाई से पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पौने 2 करोड़ रुपए की लागत से बनाया था रोड बीएंडआर के अधिकारियों ने बताया कि यह रोड करीब पौने 2 करोड़ की लागत से बनाया गया था। साढ़े 5 किलोमीटर के इस रोड का बिटुमिन व इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्माण किया गया है। बिटुमिन रोड की चौड़ाई 12 फीट है। इसके कुछ हिस्से में इंटरलॉकिंग टाइलों से भी रोड बनाया गया है, जिसकी चौड़ाई 18 फीट है।

इंटरलॉकिंग टाइलें 80 एमएम की लगाई गई। रोड के साथ नाले का निर्माण भी किया गया है। रोड के निर्माण अभी 30 दिन पहले ही हुआ है। इसके अलावा नाले का निर्माण भी डिजाइन के अनुरूप नहीं हुआ। इसके अलावा बरताली नाले का लैवल भी ठीक नहीं किया गया है।

विभाग ने ड्राइंग ब्रांच ने डिजाइन तैयार करके दिया था उसके अनुरूप इसका निर्माण नहीं किया गया। दूसरा नाले का लैवल भी ठीक नहीं मिला। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई के डर से अब पूरे नाले को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।

एक महीना पहले मंत्री के हलके में बनाई घटिया सामग्री से सड़क

अता दें कि हिसार में 15 नवंबर को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। मंत्री गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल थे।

उचित एक्शन लिया जाएगा : एसई अजीत सिंह

वहीं इस बारे में बीएंडआर के एसई अजीत सिंह का कहना है कि गंगवा से आर्य नगर रोड के सैंपल फेल आए हैं। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एसडीओ व जेई व निर्माण एजेंसी के खिलाफ उचित एक्शन के लिए लिखा है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने एसडीओ व जेई को पहले कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी दोनों के खिलाफ की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *