PW released vacancy for admission counselors, graduate candidates can apply, job location Noida | प्राइवेट नौकरी: PW ने एडमिशन काउंसलर्स की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट कैंडिडेट करें अप्लाई, जॉब लोकेशन नोएडा

  • Hindi News
  • Career
  • PW Released Vacancy For Admission Counselors, Graduate Candidates Can Apply, Job Location Noida

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक पोर्टल, Physicswallah ने एडमिशन काउंसलर्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को स्टूडेंट्स के गोल्स, स्ट्रेंथ्स और इंप्रूवमेंट के एरिया को समझने के लिए काउंसलिंग सेशन ऑर्गनाइज करना होगा।

क्या होगी जिम्मेदारियां :

  • स्टूडेंट्स के गोल्स, स्ट्रेंथ्स और इंप्रूवमेंट के एरिया को समझने के लिए उनके साथ काउंसलिंग सेशन कंडक्ट करना।
  • स्टूडेंट्स की एस्पिरेशन्स और एबिलिटीज के आधार पर पर्सनलाइज्ड एकेडमिक और कैरियर एडवाइस देना।
  • एप्रोप्रिएट कोर्सेस, स्टडी मैटेरियल और रिसोर्स को सेलेक्ट करने में स्टूडेंट को असिस्ट करना।
  • स्टूडेंट्स के प्रोग्रेस को मॉनिटरिंग करना और उन्हें उनके एकेडमिक ऑब्जेक्टिव को अचीव करने में मदद करने के लिए सपोर्ट देना।
  • लर्निंग का माहौल बनाने के लिए टीचर्स और स्टाफ के साथ कोलैबोरेट करना।
  • स्टूडेंट्स की बेहतर सहायता के लिए एजुकेशनल ट्रेंड्स और रिसोर्स के साथ अपडेटेड रहना।

क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • एडटेक कंपनी में काउंसलिंग का 2 सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Physicswallah में काउंसलर्स की सलाना सैलरी 2 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।

कैसे करें अप्लाई :

  • कैंडिडेट ankita.bhowmick@pw.live पर अपना अपडेटेड CV भेजकर इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • हालांकि कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के मूल्यांकन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *