भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। उदयपुर की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल रेफल्स में शादी की तैयारियां चल रही है। इससे पहले शनिवार शाम को संगीत का प्रोग्राम था। आज शादी म
.
शादी के बाद वर-वधू परिवार के साथ 23 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। पीवी सिंधु ने पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को न्योता दिया है। वे खुद उन्हें शादी का कार्ड देने पहुंचीं थीं।
उदयपुर की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल राफेल्स। इस होटल में सिंध लेंगी सात फेरे।
होटल के गेट पर ये हैशटैग लगाया गया है, जो शादी में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ शेयर कर सकेंगे।
होटल के गेट पर हैशटैग
शादी को लेकर होटल को सजाया गया है। होटल के एंट्रेंस वाला रास्ते पर दोनों परिवारों के सरनेम को जोड़कर हैशटैग बनाया गया है। शादी में शामिल होने वाले लोग यहां आकर सेल्फी ले सकेंगे और फोटोज खिंचवा सकेंगे। सिंधु की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, सिंधु के मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट सभी हैदराबाद से आए हैं। यहां शादी में आने वाले रिश्तेदारों और सेलिब्रिटिज के लिए खास व्हाट्सएप ग्रुप और एक इंस्टाग्राम का पेज बनाया गया है। जहां वे एकदूसरे से कनेक्ट रह सकेंगे।
शादी में शामिल होने सेलिब्रिटी के लिए खास वेलकम पोस्टर लगाया गया है।
जनवरी में बिजी, इसलिए शादी के लिए दिसंबर चुना सिंधु की शादी की बात उनके पिता पीवी रमन ने मीडिया को बताई थी। उन्होंने कहा था कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए दिसंबर में शादी करना तय किया गया।
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
कौन है सिंधू के होने वाले पति
वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बंगलौर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की।
क्रिकेटर पांड्या ने भी राफेल्स में की थी शादी
पिछले साल 2023 में 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी राफेल्स में शादी की थी। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसस नताशा के साथ हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज में शादी की थी। शादी में पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, अजय जड़ेजा, क्रिकेटर ईशान किशन और शुभमन गिल आदि शरीक हुए थे।
अंबानी से लेकर बॉलीवुड स्टार ने भी उदयपुर चुना
साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से उदयपुर में शादी की थी। उदयपुर के ताज अरावली होटल में 7 दिन तक इसके वेडिंग फंक्शन चले। इसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई। इसमें देओल फैमिली के अलावा बड़ी संख्या में एनआरआई जुटे थे।
ये भी पढ़ें-
उदयपुर में बैडमिंटन प्लेयर सिंधु की शादी,आज से रस्में शुरू:पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों को निमंत्रण, मेहमानों का आना शुरू
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी की रस्में उदयपुर में शुरू हो गई हैं। उदयसागर झील के बीच बने आलीशान होटल राफेल्स में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सिंधु ने पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़ी हस्तियों को शादी में आने का निमंत्रण दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)