pv sindhu| Paris 2024 Olympic Games day 1 LIVE Update; rugby sevens | football | handball |opening ceremony | पेरिस ओलिंपिक की ऑफिशियल शुरुआत आज से: रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी; रग्बी, फुटबॉल और हैंडबॉल के मुकाबले होंगे, शूटर्स प्री-इवेंट ट्रेनिंग करेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Pv Sindhu| Paris 2024 Olympic Games Day 1 LIVE Update; Rugby Sevens | Football | Handball |opening Ceremony

पेरिस19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज से पेरिस ओलिंपिक का अधिकृत आगाज होने जा रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस 100 साल के लंबे इंतजार के बाद दुनिया के सबसे बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी करने का रहा है। यहां पिछली बार 1924 में ओलिंपिक गेम्स हुए थे।

शुक्रवार को 3 खेलों के मुकाबले होंगे। साथ ही दुनिया भर के निशानेबाज प्री-इवेंट ट्रेनिंग करेंगे। इस बार के ओलिंपिक गेम्स में 206 देशों के 10714 एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल उतारा है।

लगातार दो ओलिंपिक मेडल जीत चुकी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगे के साथ भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।

लगातार दो ओलिंपिक मेडल जीत चुकी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगे के साथ भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।

आज रग्बी सेवेन्स, हैंडबॉल और फुटबॉल के मैच होंगे
गेम्स में आज रग्बी सेवेन्स, हैंडबॉल और फुटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे। दिन की शुरुआत रग्बी के शुरुआती दौर के मुकाबलों के साथ होगी। फिर शाम में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यहां विमेंस फुटबॉल के मैच भी खेले जाएंगे।

ग्रुप-ए में फ्रांस की टीम कोलंबिया का सामना करेगी, जबकि ग्रुप बी में USA का मैच जिम्बाब्वे से होगा। हैंडबॉल के प्रिलिमनरी राउंड में ग्रुप ए में नार्वे और स्वीडन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यहां शूटर्स की प्री-इवेंट ट्रेनिंग भी होगी।

ओपनिंग सेरेमनी से होगी गेम्स की ऑफिशियल शुरुआत
गेम्स की अधिकृत शुरुआत रात 11 बजे से होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के बाद होगी। इसमें 206 देशों के 10500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सेरेमनी करीब 2 घंटे चलेगी। सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ी कुर्ता और बॉडी सेट पहनेंगे, जबकि महिलाएं तिरंगों को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी पहनेंगी।

ऐसी होगी भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस। फोटो में पूर्व भारतीय एथलीट पीटी ऊषा सेरेमनी के लिए ड्रेस लॉन्च करते हुए।

ऐसी होगी भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस। फोटो में पूर्व भारतीय एथलीट पीटी ऊषा सेरेमनी के लिए ड्रेस लॉन्च करते हुए।

आखिरी में देखिए 25 जुलाई की हाईलाइट्स…

  • लिम सिहियोन ने डेब्यू ओलिंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा कोरिया की ओर से डेब्यू कर रही लिम सिहियोन ने इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 694 अंक स्कोर किए। उन्होंने अपने ही देश की कांग चाई-यंग का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। चाई-यंग 692 रन स्कोर करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
  • आर्चरी: रैंकिंग राउंड हुए, भारत की दोनों टीमों क्वार्टर फाइनल में भारत की दोनों आर्चरी टीमों ने रैंकिंग राउंड के टॉप-4 पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मेंस टीम तीसरे और विमेंस टीम चौथे स्थान पर रही। विमेंस कैटेगरी में कोरिया की खिलाड़ी
  • फुटबॉल: फ्रांस जीता, बाकी मैच ड्रॉ फुटबॉल में महिला और पुरुष कैटेगरी के ग्रुप स्टेज मैच खेले गए। मेंस में फ्रांस ने USA को 3-0 से हराया। जबकि माली और इजराइल ने 1-1 का ड्रॉ खेला। वहीं, विमेंस में कनाडा-न्यूजीलैंड और स्पेन-जापान के मैच ड्रॉ रहे। इन चारों टीमों ने एक समान एक-एक गोल दागे।
  • हैंडबॉल: डेनमार्क, नीदरलैंड, ब्राजील और कोरिया जीते विमेंस हैडबॉल में डेनमार्क, नीदरलैंड, ब्राजील और कोरिया ने अपने-अपने मैच जीत लिए। आज भी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाने हैं।
  • रग्बी सेवेन्स: क्वार्टर फाइनल लाइनअप तय, फ्रांस बाहर मेंस रग्बी सेवेन्स का क्वार्टर फाइनल लाइनअप तय हो गया है। फिजि, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और USA ने अपने-अपने ग्रुप स्टेज के मैच जीतकर टॉप-8 में जगह बना ली है, जबकि मेजबान फ्रांस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *