Punjabi Singer Sunanda Sharma London Video Update, Producer Pinky Dhaliwal Controversy | सिंगर सुनंदा शर्मा पहुंची लंदन: वीडियो किया शूट, बोली- आप अकेले ही दुनिया जीत सकते हो; पिंकी धालीवाल से हुई थी कंट्रोवर्सी – Chandigarh News

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने लंदन में वीडियो शूट किया।

मेरी मम्मी नू पसंद नहीं तू…’ जैसे गाने देकर सुर्खियों में रहने वाली पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा भले ही गत वर्ष कई मुश्किलों में रही हों। उन्होंने वित्तीय शोषण होने के आरोप लगाकर इंडस्ट्री की पोल खोली थी। वहीं, अब उनकी जिंदगी दोबारा ट्रैक पर लौटने लगी

.

पंजाबी सिंगर ने अपनी पोस्ट में तीन चीजों पर किया फोकस

1. जो आप चाहते हो, कर सकते हो

सिंगर ने अपनी पोस्ट की शुरुआत में कहा है, “हाल ने बादशाओ। ठीक हो? अच्छा, मैंने एक और अपना वीडियो शूट कर लिया है। यह लंदन में मैंने शूट किया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप जो चाहते हो, आप कर सकते हो।”

2. मैं आपके लिए लाइव एग्ज़ाम्पल हूं

सिंगर कहती हैं कि “जो मैं कह रही हूं, उसकी मैं लाइव उदाहरण हूं। जो-जो मेरा वीडियो देख रहे हैं और सुन रहे हैं, उनके लिए मेरा मैसेज है—यह आपके लिए है। जो आप चाहते हो, वह आप कर सकते हो।

3. आपकी नीयत साफ होनी चाहिए

आखिर में सिंगर कहती हैं कि “आप अकेले दुनिया जीत सकते हो। आप सारा कुछ कर सकते हो। आपकी नीयत साफ होनी चाहिए। आप जो भी कर रहे हो, उससे किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। ठीक है। बस बहुत सारा प्यार। सबको प्यार करो और अपने आपको सबसे ज़्यादा प्यार करो।

बादशाहो, अपना ख्याल रखो, अपनी रूह का ख्याल रखो। मैं बड़ी खुश हूं।”सुनंदा ने अपनी नई शुरुआत करने का संकेत पहले ही दे दिया था। दोबारा जिंदगी शुरू करने के लिए हौसला चाहिए। मैं अपने आप से इंस्पायर हूं।

सुनंदा शर्मा की एक कंट्रोवर्सी

1. पिंकी धालीवाल से हुआ विवादसुनंदा शर्मा का प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के साथ विवाद हो गया था। सुनंदा शर्मा ने उस पर वित्तीय शोषण का आरोप लगाया था। मामला मोहाली थाने में पहुंचा। इसके बाद पिंकी धालीवाल की गिरफ्तारी तक हुई। मामला सीएम भगवंत मान तक पहुंचा था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक गया। बाद में दोनों पक्षों में मामला सुलझ गया था। हालांकि इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। सिंगर और कलाकार दो हिस्सों में बंट गए थे। कुछ ने तो सामने आकर इंडस्ट्री की सच्चाई तक बयां कर दी थी।

सलमान खान संग आई थीं नजरसुनंदा के गाने युवाओं की पसंद रहे हैं। उन्होंने ‘तेरे नाल नचना…’, ‘पोस्टर लगवा दो…’, ‘मम्मी नू पसंद…’ जैसे गाने गाकर बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ में एक्टिंग भी की है। इसके अलावा सुनंदा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ पर भी मेहमान बनकर जा चुकी हैं। वहां सलमान खान ने उनके गानों की तारीफ की थी।

सुनंदा के गाने ‘बारिश की जाए…’ को यूट्यूब पर 680 मिलियन व्यूज़ मिले हैं। यह उनका सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला गाना है। वहीं, ‘मम्मी नू पसंद नहीं तू’ को 326 मिलियन, ‘चंडीगढ़ का छोकरा’ को 48 मिलियन और ‘दूजी बार प्यार होया’ को 12 मिलियन बार देखा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *