Punjabi-singer-suchet-bala-podcast-controversy-surinder-chhinda-kuldip-manak-master-saleem-reaction | पंजाबी लेडी सिंगर सुचेत के दावों पर बवाल: कहा- छिंदा की आंख सुंदर लड़कियों पर, चमकीला को सिंगरों ने मरवाया; मास्टर सलीम बोले- बर्दाश्त नहीं – Jalandhar News

पंजाबी सिंगर सुचेत बाला की फाइल फोटो।

पंजाबी सिंगर सुचेत बाला के सोशल मीडिया पर चले एक पॉडकास्ट को लेकर विवाद हो गया है। इसमें सुचेत बाला ने अपने दौर के कई गायकों के बारे में बात की है। पंजाबी में चले इस पॉड कास्ट में सुचेत बाला ने दावा किया था कि लुधियाना के एक इवेंट में गायक सुरिंदर छि

.

इसी तरह कुलदीप माणक पर कहा था कि वह बिल्कुल भी सुंदर नहीं था। इस पॉड कास्ट के बाद कई कलाकारों ने कमेंट किए हैं। सुचेत बाला का जन्म हरियाणा के कैथल में हुआ है लेकिन उन्होंने पंजाबी सिंगर के तौर पर पहचान बनाई।

इसे लेकर जालंधर के शाहकोट के रहने वाले सिंगर मास्टर सलीम ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें इस पॉड कास्ट में कही गई बातों ने दुखी किया है।

सुचेत बाला अपने समय में बहुत अच्छी सिंगर रही हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट गीत दिए हैं। सुरिंदर छिंदा और कुलदीप माणक के बारे में उन्होंने जिस तरह की बातें कही हैं, मुझे लगता है उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

पॉड कास्ट करने वालों को भी ध्यान रखना चाहिए कि उनसे सही सवाल करें। इस तरह के सवाल करने से अब क्या होगा, क्योंकि दोनों ही सिंगर अब इस दुनिया में नहीं है। कहना था तो तब कहना चाहिए था जब वो जिंदा थे।

पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम।

पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम।

पहले पढ़ें…सुचेत बाला के सिंगर्स पर कमेंट

सुरिंदर छिंदा सुंदर लड़की को साथ रखता था सुचेत बाला ने दावा किया कि गायक सुरिंदर छिंदा अपने साथ हमेशा सुंदर लड़की रखता था। मैं भी जवानी में बहुत सुंदर थी, इसलिए उसने मुझे भी अपने साथ ड्यूट के लिए चुना। हमारी दोगाणा जोड़ी को लोगों ने पसंद भी खूब किया। छिंदा की आदत थी कि वो लड़कियों को हाथ लगा देता था।

सुचेत बाला ने दावा किया कि छिंदा की तो पत्नी ने उसे इतना तक कह दिया था कि मेरे पति से जरा बचकर रहना। हालांकि उसने शक कभी नहीं किया, लेकिन उसे दौर में मेल सिंगर के साथ गाने वाली लड़की हर वक्त उसके साथ ही रहती थी, इसलिए दोनों के बीच कुछ चल रहा होगा, ऐसा शक लोग जरूर करते थे। कुछ समय बाद उसकी सुरिंदर छिंदा से अनबन हो गई और उसने उसके साथ गाना छोड़ दिया।

सुचेत बाला ने दावा किया कि सुरिंदर छिंदा अच्छे गायक थे, लेकिन आंख हमेशा सुंदर लड़कियों पर रहती थी। जब मेरी उनके साथ अनबन हो गई तो लुधियाना के एक होटल में स्टेज शो रखा गया। इसमें मैंने भी गाना था। इसमें सुरिंदर छिंदा भी पहुंचे थे।

उन्होंने हाथ में शराब का गिलास पकड़ रखा था। जैसे ही मैंने स्टेज पर परफार्म करना शुरू किया तो उसने कहा कि इससे गीत करवा रहे हो, ऐसी लड़कियों को तो मैं हजार-हजार रुपए में लेकर जाता हूं। ये बात किसी ने आयोजकों को बता दी। उन्होंने छिंदा को बहुत समझाया, लेकिन वह समझा नहीं। इसके बाद उसे खूब पीटा गया।

4 वर्ष की आयु में छिंदा संगीत सीखने लगे।

4 वर्ष की आयु में छिंदा संगीत सीखने लगे।

कुलदीप माणक तो बिल्कुल भी सुंदर नहीं था सुचेत बाला ने कहा कि उसने कुलदीप माणक के साथ भी कई गीत गाए हैं। कुलदीप माणक, सुरिंदर छिंदा और चमकीला तब पंजाब में अखाड़ों के बादशाह हुआ करते थे। मुझे हर कलाकार इसलिए साथ लेना चाहता था क्योंकि पूरी इंडस्ट्री में मेरी तरह की ताली कोई नहीं बजा पाता था। मेरी ताली के तरीके के तब के युवा कायल थे। सुचेत बाला ने दावा किया कि मैं माणक के ही घर में रहती थी। उनके यहां खाना भी बना देती थी।

माणक मुझे अपनी बहन मानते थे और मैं उनकी पत्नी को भाभी कहती थी। कुछ साल तक ठीक चलता रहा, लेकिन एक दिन हमारे ढोलकी मास्टर ने माणक की पत्नी के मेरे खिलाफ कान भर दिए। इसके बाद कुलदीप माणक की पत्नी मेरे साथ गुस्सा हो गई। मेरी पेमेंट भी नहीं दी गई। सुचेत बाला का दावा है कि वह अभी जिंदा हैं और कोई भी पूछ सकता है।

उन्होंने कई जगह लेकर मुझसे कसमें दिलाईं कि तुम्हारा माणक के साथ कोई रिलेशन तो नहीं है। मेरे साथ तब धक्का किया गया और आज देख लो उसके अपने बेटे का क्या हाल है।

चमकीला का उग्रवादियों ने नहीं, कलाकारों ने मरवाया पॉड कास्ट में सुचेत बाला ने दावा किया कि अमर सिंह चमकीला खाड़कू लहर (उग्रवाद का दौर) में सबसे टॉप का सिंगर था। उसके पास एक दिन में 4 से 5 अखाड़े बुक रहते थे। उसे दौर में माणक और छिंदा भी चोटी के कलाकार थे। नए कलाकार भी उभर रहे थे। हालांकि सार्वजनिक तौर पर इनमें कभी कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन इस बीच चमकीला को गोलियां मारकर कत्ल कर दिया जाता है।

मुझे लगता है उसकी सच्चाई किसी के सामने कभी नहीं आ पाई। तब कई कलाकारों ने उसके बढ़ते कदमों को रोकने के लिए मीटिंगें की थीं। मुझे लगता है उसे आतंकवादियों ने नहीं मारा। वो ऐसा काम क्यों करेंगे। इसे अपने ही लोगों ने मारा है या मरवाया है।

इसकी सच्चाई चमकीला फिल्म में भी नहीं दिखाई गई। उसमें भी चमकीला की मौत को लेकर सस्पेंस रखा गया, मगर जानते सभी हैं कि इसके पीछे किसका हाथ है। अब मेरा मुंह मत खुलवाओ।

बेटे जयमान के साथ अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत।

बेटे जयमान के साथ अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत।

अब पढ़ें मास्टर सलीम ने क्या जवाब दिया…

  • लीजेंड के बारे में आपत्तिजनक बोलने का हक नहीं: मेरी समझ में एक बात नहीं आ रही। आजकल जो पॉड कास्ट चल रहे हैं वो क्या कर रहे हैं। एक हमारी बहुत अजीज सिंगर हैं, सुचेत बाला जी। आपने बहुत अच्छा गाया है। आपने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम कमाया है। बहुत तरक्की की है। आपको कोई हक नहीं बनता कि आप किसी के बारे में हमारी इंडस्ट्री के लीजेंड के बारे में आपत्तिजनक कहें।
  • दिल दुखी करने वाली बातें नहीं होनी चाहिए: मेरी सुचेत बाला और पॉड कास्ट करने वालों से अपील है कि कुछ चीजें सार्वजनिक मंच पर ऐसी न किया करें जिससे कोई हर्ट हो। ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए जिनसे किसी को दुख पहुंचे। सुरिंदर छिंदा हमारे बहुत बड़े लीजेंड हैं। उनके जैसा गाना आसान नहीं है। माणक साहब ने हिक के जोर से गाया। सबका हमारे साथ आना जाना रहा। हमारे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। हमारे घर में भी तो हमारी माताएं-बहने हैं। पॉड कास्ट में अच्छी चीजों, म्यूजिक की जर्नी पर बात होनी चाहिए विवादों पर नहीं।

जानें कौन हैं सुचेत बाला..

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *