आरोपी सिंगर हसन मानक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पंजाब के कपूरथला जिले के पंजाबी सिंगर हसन मानक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फगवाड़ा सिटी थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिंगर पर एनआरआई युवती से धोखाधड़ी करने का आरोप है।
.
उस पर 30 मई 2025 को धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि उसने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। उसके गहने आदि भी बेच दिए।
मामला एनआरआई से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि केस में नामजद उसके पिता, मां, भाई और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि गायक को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी सिंगर हसन मानक।
यहां जाने पूरा मामला…
- पहले से शादीशुदा होने के बावजूद शादी करने का आरोप : यह गिरफ्तारी परविंदर कौर की शिकायत पर हुई है। परविंदर कौर ने कुछ महीने पहले फगवाड़ा सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी ने खुद को सिंगर और सेलिब्रिटी बताकर उसका विश्वास जीता, जबकि वह पहले से शादीशुदा था और घरेलू हिंसा का केस भी उसके खिलाफ लंबित था।
- शादी के नाम पर लाखों रुपए खर्च कराए : पीड़िता की मां के अनुसार, परिवार को बिना बताए आरोपी ने शादी की पूरी तैयारी उनके खर्चे पर करवाई। सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, महंगे गिफ्ट और शादी समारोह मिलाकर करीब 22–25 लाख रुपए खर्च हुए। बंगा स्थित एक पैलेस में सभी रस्में पूरी हुईं, लेकिन उसी दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शादी को अवैध बताया।
- धोखाधड़ी का केस दर्जः पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर 30 मई 2025 को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। हालांकि, पुलिस ने तब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। बाद में, कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा जोड़ने का भी आदेश जारी किया था।

