बिग-बी अमिताभ बच्चन के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिलजीत। फिर दिलजीत को गले लगाते हुए बच्चन।
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने 31 अक्टूबर को हॉट सीट नजर आएंगे। इसे लेकर शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें दिलजीत की एंट्री करते और बिग बी के साथ नजर आ रहे हैं।
.
शो में एंट्री करते हुए दोसांझ ने पहले “मैं हूं पंजाब” गाना गया और फिर बिग बी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिग बी के कहने पर दिलजीत ने खुदा गवाह गाना गाकर सुनाया। दिलजीत ने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा- सर आप बहुत प्यारे हैं।
इस पर अमिताभ बच्चन ने दिलजीत को नीचे उतार कर गले लगाया। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि दिलजीत वहां से कितना पैसा जीतते हैं। ये एपिसोड 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को स्पेशल एपिसोड के रूप में प्रसारित किया जाएगा।

पंजाबी सिंगर दिलजीत मैं हूं पंजाब गाना गाते हुए केबीसी के सेट पर पहुंचे।
इससे पहले दिलजीत ने लाइव दौरान साझा की थी जानकारी दिलजीत दोसांझ द्वारा इसे लेकर पहले ही जानकारी अपने सोशल मीडिया लाइव के दौरान साझा की गई थी। जिसमें एक फैन ने उन्हें सवाल पूछा कि केबीसी का एपिसोड कब आ रहा है। इस पर दिलजीत ने जवाब दिया था कि हमारी केबीसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
जितनी भी रकम यहां से मैंने जीती है, सारी रकम मैं पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए दूंगा। बता दें कि दिलजीत पूरी तरह से अपना गेम खेल नहीं पाए थे, क्योंकि टाइम अप हो गया था और दिलजीत के पास उस वक्त लाइफ लाइन्स भी पड़ीं थी। मगर सायरन बजने के कारण उन्हें गेम बंद करना पड़ा।
दिलजीत ने कहा था कि केबीसी में एक बहुत अच्छी बात हुई कि क्यूआर कोड जनरेट किया गया था, जिसके आधार पर पूरी दुनिया से पैसा दान किया जा सकते थे।

केबीसी के बारे में जानकारी देते हुए दिलजीत दोसांझ।
दिलजीत से जुड़े इस साल के विवाद दिलजीत दोसांझ इस साल कई कारणों से चर्चा में रहे। कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। आइए जानते हैं, इस साल दिलजीत से जुड़ी वो खास बातें, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
- सरदार जी-3 फिल्म के रिलीज से पहले ही मचा बवाल: पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी-3 पर विवाद शुरू हो गया। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी और केवल विदेशों में प्रदर्शित की गई। विवाद बढ़ने पर दिलजीत ने सफाई दी कि फिल्म की शूटिंग उस वक्त हुई थी जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य थे। उन्होंने कहा- मेरे लिए देश हमेशा पहले है, बाकी बातें अफवाहों पर आधारित हैं।
- भारत–पाक मैच पर बयान को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस: मलेशिया में ओरा वर्ल्ड टूर के दौरान भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर दिए एक बयान से हलचल मच गई। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म सरदारजी-3 फरवरी में बनी, तब सभी देश मैच खेल रहे थे। उसके बाद पहलगाम हमले जैसी दुखदाई घटना हुई, हमने उसकी निंदा की। हम अपने देश के साथ हैं। लेकिन अब ये मैच हुए हैं, इनमें और मेरी फिल्म का फर्क बहुत है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए। हालांकि बाद में दिलजीत ने स्पष्ट किया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा- एक पंजाबी, एक सरदार कभी अपने देश के खिलाफ नहीं जा सकता।

