Punjab woman duped 26.82 lakh Rupees | Kapurthala News | कपूरथला में महिला से 26.82 लाख की ठगी: 62 हजार रुपए वापस मिले, सोशल मीडिया पर निवेश का दिया झांसा – Kapurthala News


पंजाब के कपूरथला जिले के गांव नंगल लुबाणा की एक महिला के साथ सोशल मीडिया पर साइबर ठगी हुई है। चार लोगों और कुछ अज्ञात आरोपियों ने पैसे डबल करने का लालच देकर महिला से 26 लाख 82 हजार रुपए ठग लिए।

.

सतवीर कौर नाम की पीड़िता को इंस्टाग्राम पर घर बैठे पैसे कमाने का प्रस्ताव मिला। आरोपियों में कर्नाटक के मोहम्मद हंसूर सैय्यद, इंदौर के सचिन उपाध्याय, हैदराबाद की यसरेनी जदागिरी और सिकंदराबाद की मिसेस प्रदेशी सरावंथी शामिल हैं।

कम निवेश पर मुनाफा देकर विश्वास में लिया

आरोपियों ने शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए छोटी रकम लौटाई। पीड़िता ने पहले 10 हजार रुपए भेजे, जिसके बदले उसे 13 हजार रुपए मिले। फिर 9100 रुपए के बदले 10 हजार रुपए वापस किए। इसके बाद धीरे-धीरे बड़ी रकम की मांग शुरू कर दी।

पीड़िता ने कुल 26.82 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने पैसे लौटाना बंद कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

62 हजार रुपए मिले वापस

थाना साइबर क्राइम प्रभारी मनदीप कौर के अनुसार, आरोपियों के खाते फ्रीज करवा दिए गए हैं। पीड़िता को अब तक 62 हजार रुपए वापस मिल चुके हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *