Punjab University Senate Reform Student Committee News Update | पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट रिफॉर्म में स्टूडेंट की बनेगी कमेटी: पंजाब के प्रतिनिधि होंगे शामिल, शिक्षा मंत्री को लिखेंगे लेटर – Chandigarh News


पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में सीनेट के सुधार के लिए गठित की जाने वाली कमेटी में पंजाब के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। पीयू प्रबंधन ने छात्रों के साथ बैठक कर सीनेट रिफॉर्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस कमेटी में छ

.

बैठक में छात्रों ने मांग की कि सीनेट सुधार समिति में पंजाब का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। सत्थ से जुड़े छात्रों के सुझाव पर पीयू प्रबंधन ने सहमति जताई कि पंजाब के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उनसे कमेटी के लिए प्रतिनिधि नामित करने का आग्रह किया जाएगा। इस प्रतिनिधि का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि सीनेट में किए जाने वाले किसी भी सुधार से पंजाब के अधिकारों और हितों को कोई नुकसान न हो।

छात्र प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग बैठक के दौरान छात्रों ने रिफॉर्म कमेटी में केवल दो के बजाय 4 छात्र प्रतिनिधियों को शामिल करने पर जोर दिया। छात्रों का कहना था कि उनकी बातों को सही तरीके से कमेटी तक पहुंचाने और उनका प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करने के लिए यह कदम जरूरी है।

सीनेट सुधारों को लेकर सत्थ से जुड़े छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन और धरने दिए जाने के बाद पी.यू. प्रबंधन ने सुधार संबंधी कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। यह कमेटी छात्रों से उनके सुझाव लेकर उन्हें सीनेट तक पहुंचाने का काम करेगी।

अगली बैठक में इनपुट देने की तैयारी प्रबंधन ने छात्रों से कहा कि वे अगली बैठक में सीनेट सुधारों से संबंधित अपने इनपुट साझा करें। इसके आधार पर कमेटी आवश्यक सुधारों पर काम करेगी। ध्यान रहे कि सीनेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।

सत्थ के प्रमुख रिमलजोत ने कहा, “हमारे इनपुट और सुझावों को कमेटी के माध्यम से सीनेट तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पी.यू. और पंजाब के अधिकारों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *