Punjab Tourists attacked shopkeeper knife three injured admitted IGMC Shimla | हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों ने चाकू से किया हमला: 3 पर्यटन कारोबारी घायल, IGMC में उपचाराधीन, स्नो बूट को लेकर हुए विवाद – Shimla News

शिमला के कुफरी में चाकू से हमला करने वाले टूरिस्टों को हिरासत में लेत हुए पुलिस

हिमाचल के शिमला जिला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में पंजाब के पर्यटकों ने स्थानीय लोगों को चाकू से हमला कर दिया। इससे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। तीनों घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पंजाब के चारों पर्यटकों को हिरासत में

.

सूचना के अनुसार, रविवार करीब चार बजे स्नो-बूट बदलने को लेकर टूरिस्टों और लोकल पर्यटन कारोबारियों में बहस हुई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई और टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

कुफरी में लोकल लोगों पर चाकू से हमला करने वाले टूरिस्टों को हिरासत में लेत हुए पुलिस

कुफरी में लोकल लोगों पर चाकू से हमला करने वाले टूरिस्टों को हिरासत में लेत हुए पुलिस

मौके से चारों टूरिस्ट पुलिस ने हिरासत में लिए

इस हमले में जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पंजाब के पर्यटकों को हिरासत में लिया।

बर्फ देखने पहुंचे थे कुफरी

पुलिस के अनुसार, चारों पर्यटक पंजाब से बर्फ देखने के लिए कुफरी पहुंचे थे। दिनभर मौज मस्ती की। उन्होंने यहां पर बर्फ के बीच जाने के लिए किराए पर स्नो बूट लिए। दुकानदार ने जब स्नो बूट उतारने को बोला तो बहस हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *