Punjab son-in-law tractor father-in-law crushed | Fazilka News | फाजिल्का में दामाद ने ससुर को ट्रैक्टर से कुचला: टूटा पैर, हिसाब मांगने पर हुआ विवाद, 2 साल पहले खरीदकर दिया था – Fazilka News


अस्पाताल में भर्ती घायल मंजीत।

पंजाब के फाजिल्का जिले में पारिवारिक झगड़े में व्यक्ति के ऊपर उसके दामाद ने ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला सामने आया है। जिससे व्यक्ति का एक पैर टूट गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गांव मियानी बस्ती के रहने वाले मंजीत के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती मंजीत अपने दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दामाद ने ससुर पर चढ़ाया ट्रैक्टर

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति मंजीत सिंह ने बताया कि उसके दामाद ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया l जिस वजह से उसका पैर टूट गया है l जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l उक्त व्यक्ति का आरोप है कि करीब 2 वर्ष पहले उनके द्वारा अपने दामाद को ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिया गया था l ताकि वह उसे चलाकर कारोबार कर सके और दो वक्त की रोटी कमा कर खा सके।

हिसाब मांगने को लेकर हुआ विवाद

अब उनके द्वारा उससे हिसाब किताब मांगा गया। जिससे अब उन्हें भी कुछ खर्चा पानी दिया जाए l जिसे देने के लिए उसके दामाद ने इनकार कर दिया और उनका ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाने लगा तो उन्हें उन्होंने रोकने की कोशिश की। तभी उसने मेरे ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया l फिलहाल डॉक्टरों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है l मंजीत ने अपने दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *