Punjab School Education Board Class 10th & 12th Datesheet Update। Vocational, NSQF Practical Exam | PSEB ने दसवीं और 12वीं की डेटशीट जारी की: वोकेशनल-NSQF विषयों के एग्जाम 27 जनवरी से शुरू; 7 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा – Punjab News

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं वोकेशनल और NSQF विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से इस बारे जानकारी स्कूलों को भेज दी है।

.

साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को कहा है कि विद्यार्थियों को एग्जाम की डेटशीट नोट करवा दें। डेटशीट संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड से ईमेल पर srsecconduct.pseb@punjab.gov.in पर संपर्क किया ज सकता है।

करीब 7 लाख स्टूडेंट्स होंगें शामिल

PSEB की दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए पूरे पंजाब से करीब सात लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगें। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बैंकों के माध्यम से स्कूलों में भेजे जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सिक्योरिटी कड़ी रहेगी। बोर्ड द्वारा अपनी सारी वर्किंग CBSE और इंटरनेशनल बोर्ड की तर्ज पर की जाती है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

परीक्षा देते हुए स्टूडेंट्स (फाइल फोटो)

परीक्षा देते हुए स्टूडेंट्स (फाइल फोटो)

डिजीलॉकर से जारी होते हैं सर्टिफिकेट

बोर्ड द्वारा अब सर्टिफिकेट की हॉर्ड कॉपी केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को जारी की जाती है, जो कि इसके लिए अप्लाई करता है। वरना स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर से ही यह हासिल करनी पड़ती है। हॉर्ड कंपनी के लिए फीस तय की गई है। इसका भुगतान भी पहले करना होता है। इसके अलावा बोर्ड की कोशिश रहती है कि एग्जाम का रिजल्ट पहले जारी किया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *