गांव पोना के नए चुने गए अकाली दल के संरपच हरप्रीत सिंह राजू का फाइल फोटो।
लुधियाना जिले की जगराओं विधानसभा क्षेत्र के दो गांव डल्ला और पोना में रविवार को सरपंच के लिए चुनाव हुए। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पड़े वोट का नतीजा साथ ही साथ घोषित कर दिया गया। सामने आए नतीजों में गांव पोना में AAP उम्मीदवार की जमानत जब्त
.
दोनों ही गांवों में अकाली दल और AAP पार्टी के सरपंच के उम्मीदवार ही आमने सामने थे। जबकि कांग्रेस और भाजपा को दोनों ही गांवों में पहले से ही अपना उम्मीदवार नहीं मिल पाया था। जिसके चलते दोनों ही पार्टियां सरपंच चुनाव से किनारा कर चुकी थी।
गांव पोना में हरप्रीत सिंह बने सरपंच
जानकारी के मुताबिक गांव पोना में मुख्य रूप से मुकाबला अकाली दल के हरप्रीत सिंह राजू और आम आदमी पार्टी के ब्लाक सोशल मीडिया इंचार्ज कुलवंत सिंह के बीच था। अकाली दल के हरप्रीत सिंह चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर पर चुनाव लड रहें थे, जबकि कुंलवत सिंह का चुनाव चिन्ह बाल्टी था। चुनाव शाम पांच बजे खत्म होने से महज कुछ ही मिनटों बाद सामने आए नतीजों में एक तरफा मुकाबले में अकाली उम्मीदवार हरप्रीत सिंह राजू ने कुंलवत सिंह को करारी शिकस्त दी।
गांव पोना में कुल 1217 वोट में से 767 लोगो ने मतदान किया। जिसमें से अकाली दल के हरप्रीत सिंह राजू को 683 वोट मिले, जबकि AAP के कुलंवत सिंह को महज 84 वोट ही मिले। जबकि 10 वोट रद्द किए गए।

गांव डल्ला के नए सरपंच AAP के गोपाल सिंह पाली का फाइल फोटो।
डल्ला से AAP के गोपाल बने सरपंच
इसी तरह गांव डल्ला में भी मुकाबला अकाली दल के पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन और अकाली दल के सीनियर नेता चंद सिंह डल्ला और नौजवान नेता गोपाल सिंह पाली डल्ला के बीच था। कुछ दिन पहले चाहे गांव का माहौल अकाली दल के पक्ष में चल रहा था। परंतु जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते गए वैसे वैसे नौजवान पाली डल्ला लोगों को अपने पक्ष में लाने में सफल रहें।गांव डल्ला की कुल 4543 वोट में से 2879 वोट पड़े। जिसमें से अकाली दल के उम्मीदवार चंद सिंह डल्ला AAP के गोपाल सिंह पाली गिल से 420 वोट के बड़े अंतर से हार गए।
अकाली दल के उम्मीदवार चंद सिंह डल्ला को 1214 वोट मिलें। जबकि गोपाल पाली डल्ला को 1634 वोट मिले। इसके इलावा गांव के 6 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया और 25 वोट रद्द किए गए। अकाली पार्टी के हलका इंचार्ज एसआर कलेर ने कहा कि लोगों की ओर से दिया गया फैसला उन्हें मंजूर है, और वो इस फैसले की कद्र करते है। इसी तरह महिला विधायक सर्बजीत कौर मानूके अपनी पार्टी के नौजवान उम्मीदवार की जीत की खबर सुनकर गांव डल्ला की और रवाना हो गई थी।