Punjab Ropar Airhostess Murder Police Officer Boyfriend Update | चंडीगढ़ में पुलिसकर्मी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या: एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग ले रही थी, हिमाचल की रहने वाली, आरोपी मोहाली में तैनात – Mohali News


चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग ले रही युवती को ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या कर शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया। आरोपी पेशे से पुलिसकर्मी है। मृतका का शव पटियाला में नहर से बरामद हुआ है। मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर की निशा सोनी के

.

पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह (34) निवासी फतेहगढ़ साहिब को गिरफ्तार कर लिया है, जो फिलहाल मोहाली में तैनात है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बहन ने दर्ज करवाई थी शिकायत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रितु सोनी ने 22 जनवरी को सुबह एक बजे पुलसि को शिकायत दी थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि 20 तारीख को आठ बजे रात को उसकी बहन निशा गई थी। उसके बाद वह घर नहीं पहुंची।

जांच अधिकारी राजपाल गिल ने बताया कि हमारी तरफ से केस दर्ज कर लिया थी। इसी बीच शव पटियाला नहर से बरामद हुआ। परिवार ने युवराज पर हत्या का संदेह जताया था जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया है।

घर से अपनी कार में लेकर गया था आरोपी

मृतका की बहन रितु ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसकी बहन को पूरी प्लानिंग से मारा गया है। आरोपी और बहन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वह अपनी दोस्ती और संबंधी आरोपी से खत्म करना चाहती थी। इसी वजह से आरोपी उसे मारने की धमकियां दे रहा था।

लेकिन हम इस चीज पर विश्वास नहीं कर रहे थे कि आरोप ऐसा करेगा। रितु ने बताया कि 20 तारीख को आरोपी रात को मोहाली में उनके घर के नीचे आया। उसने निशा को नीचे बुलाया। नीशा ने उसे कहा कि दीदी वह उससे मिलकर आ रही है। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी है।

हत्या से पहले उसका फोन भी तोड़ दिया

रितु ने बताया कि जब निशा वापस नही आई तो उसने उसके फोन पर ंसंपर्क किया। इस दौरान वह उसे व्हाटसएप पर समझा रही थी कि वापस आजा। लेकिन आरोपी पूरी प्लानिंग से उसे ऐसे रास्तों से भाखड़ा नहर पर ले गया। जहां पर उसे कोई पकड़ न पाए।

इसके बाद उसका फोन तोड़ दिया। इसके बाद अपना फोन भी ाखत्म कर दिया। ताकि लगे कि वह उसके साथ नहीं था। इसके बाद उसने मुंह दबाया। जिससे उसके दांत व टूट गए। इसी दौरान युवती को हार्ट अटैक आ गया। जिससे युवती की मौत हो गई। इसके बाद वह उसे नहर में फैंककर वहां से फरार हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *