पंजाब में कल यानी सोमवार को रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पंजाब विजिलेंस के खिलाफ मंत्री से मिलेंगे। अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो वह पंजाब में 18 दिसंबर यानी बुधवार को पूरे राज्य में किसी प्रकार से कोई भी रजिस्ट्री नहीं होने देंगे। पंजाब विज
.
गौरतलब है कि राज्य भर के रेवन्यू अधिकारियों द्वारा 28 और 29 नवंबर को भी सामूहिक छुट्टी लेकर अपने विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार रेवेन्यू ऑफ़िसर मन बना चुके हैं कि यदि दो दिन में प्रेसिडेंट सुखचरण चन्नी के खिलाफ मामला वापस नहीं लिया जाता है तो पंजाब भर में अनिश्चित समय के लिए रजिस्ट्री रोक दी जाएगी।
पढ़ें क्या है पूरा मामला….
बता दें कि बरनाला विजिलेंस द्वारा एसोसिएशन के प्रधान चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू करने का दावा किया गया था। बुधवार को हुई चन्नी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन ने गत वीरवार को राज्य भर में तैनात यूनियन सदस्यों तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार और डीआरओ को रोष स्वरूप सामूहिक छुट्टी लेकर बरनाला विजिलेंस ऑफिस के बाहर पहुंचने के लिए कहा था।