Punjab Police Two drug smugglers arrested Patiala smuggling drugs through cruise and luxury cars; smuggler’s wife is Sarpanch | पटियाला में क्रूज-इनोवा से नशा तस्करी करने वाले काबू: नशीला पदार्थ और 13 लाख ड्रग मनी बरामद; एक तस्कर की पत्नी सरपंच – Punjab News


नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पटियाला जिले से रायपुर मंडला निवासी दो लोगों को नशा तस्करी के आरोपी में काबू किया है। आरोपी टाइल फैक्ट्री की आड़ में यह कारोबार चलाता था। वह करीब 30 गांवों में नशे की सप्लाई करता था। उसके पास से 70 किलो भुक्की, 5

.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र सिंह और तेजिंदर सिंह गोलू के रूप में हुई। सूत्रों से पता चला है कि धर्मेंद्र सिंह की पत्नी गांव की सरपंच है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जल्दी ही आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

30 गांवों करता था नशा सप्लाई

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की सप्लाई के लिए लग्जरी कारों का प्रयोग करता था। इसके पास इनोवा क्रिस्टा, क्रूज, इटियॉस और दो स्कॉर्पियो हैं। पता चला है कि इसकी टाइल बनाने की फैक्ट्री है। वहां से एक कार में अपने मजदूरों को बैठा देता था। उसी कार में यह सामान रखकर तस्करी करता था, जबकि उस पर कोई संदेह नहीं करता था। वहीं, सामने आया है कि पटियाला, पांतड़ा समेत लोग इसके संपर्क में हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अब तक दर्ज है 13 तस्करी के केस

ANTF के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले से ही शराब और नशा तस्करी के कारोबार में शामिल रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि उस पर कुल 13 केस दर्ज हैं। इसमें दो केस एनडीपीएस और 11 नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस इनके अन्य लिंक भी तलाशने में लगी है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *